चतुर्थ स्व. फादर वाई रस्किन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

बांदा (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी)। बुधवार को बाँदा के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज स्कूल में चतुर्थ स्व. फादर वाई रस्किन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ । सेंट जॉर्ज स्कूल की तरफ से यह टूर्नामेंट स्व. फादर वाई रस्किन की स्मृति में 2017 से कराया जा रहा है । इस वर्ष इस टूर्नामेंट का चतुर्थ संस्करण खेला जा रहा है । वर्ष 2020 एवं 21में कोविड के चलते यह टूर्नामेंट नहीं हो पाया था। सेंट जॉर्ज स्कूल ग्राउंड में यह टूर्नामेंट 15 से 18 अक्टूबर तक खेला गया।

इस टूर्नामेंट का फाइनल यलो और ब्लू हाउस के बीच खेला गया । फाइनल की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य रस्किन द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की गई। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के महत्व व स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट के विषय में भी बताया साथ ही उन्होंने स्व. फादर वाई रस्किन द्वारा किये समाजिक कार्यों कर विषय में भी बताया। मैच प्रारम्भ से बड़ा रोमांचक था सौरभ 49 रन , राम जी 17 के स्कोर के चलते यलो हाउस ने 74 रन बनाए जवाब में ब्लू हाउस की शुरुआत बहुत धीमी रही लेकिन बाद में अंशुल , विवेक की आतिशी पारी से मैच कांटे का हो गया। यलो हाउस के अजय ने आखिरी ओवर में सधी हुई गेंदबाजी कर के मैच यलो हाउस के पक्ष में कर दिया । फाइनल मैच से पूर्व स्कूल स्टाफ का भी मैच खेला गया जो कि टाई रहा । स्टाफ मैच में प्रिंसिपल एल्बर्ट रस्किन , शमशाद , अल्फ्रेड , अजीत , माइकल , सौरभ ने उम्दा प्रदर्शन किया । टूर्नामेंट में अंपायरिंग माइकल एवं अजीत ने की व कमेंटेटर सौरभ रहे। विद्यालय के खेल शिक्षक एल्फ्रेड रस्किन ने खिलाड़ियों को समय समय पर अपना अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया । सभी खिलाड़ियों विजेता उपविजेता टीम को प्रधानाचार्य द्वारा ट्रॉफी एवं अन्य पुरुस्कार दिये गए । इस दौरान राजेश , शमशाद , सत्यजीत , रोमियो , विभा , राघवेंद्र तिवारी , लिली ,गणेश , मनीषा ज्योति , तान्या , अंजली , साधना ,लक्ष्मी , पूनम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *