बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए केंद्रों की दूरी को लेकर दर्ज हुई 39 आपत्तियां

बांदा (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए केंद्रों की अधिकतम दूरी का मानक हाईस्कूल में आठ और इंटर में 12 किलोमीटर है। इसके बावजूद जिले में प्रस्तावित कुछ केंद्र करीब 18 किलोमीटर दूर बना दिए गए हैं। इससे परीक्षार्थी परेशान होंगे। दूरी के चलते कालेज संचालकों ने 39 आपत्तियां दर्ज कराई हैं।

 

जिले के सभी आठ ब्लाकों में 72 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। 31 जनवरी तक 39 आपत्तियां आई हैं। इनमें ज्यादातर परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने को लेकर हैं। चार-पांच किलोमीटर दायरे में स्कूल होने के बावजूद दो से तीन गुना किलोमीटर में स्थित स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बानगी के तौर पर कालिंजर से करतल की दूरी करीब 18 किलोमीटर है। इतनी दूर केंद्र बनाने से परीक्षार्थी परेशान होंगे।

 

इसी तरह बांदा से तिंदवारी की दूरी 13 किलोमीटर है। लुकतरा से खप्टिहाकलां आठ किमी, रानीपुर से ओरन और तिलौसा से बेर्रांव की दूरी सात-सात किलोमीटर है। इन विद्यालयों के संचालकों ने आपत्ति दाखिल कर संशोधन का अनुरोध किया है। क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बना देने की भी आपत्तियां आई हैं।

डीआईओएस विनोद कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रों को लेकर 39 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। इनमें ज्यादातर दूरी और परीक्षार्थियों के निर्धारण को लेकर आपत्तियां आई थीं। कुछ आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज कराई गई हैं। इनका निस्तारण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *