आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालिका व महिला सहित 13 बकरियों की मौत

महिला सहित तीन झुलसे

ललितपुर (कुन्दन पाल)। मंगलवार को अलग-अलग तीन ग्रामों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालिका व महिला की मौत हो गयी। वहीं एक महिला सहित तीन लोग झुलस गये। इसके अलावा 13 बकरियों की भी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंच गये व घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना बानपुर अन्तर्गत ग्राम दैलवारा निवासी गनेशी पाल (36) अपनी पुत्री मोनिका पाल (14) के साथ मंगलवार को दोपहर में खेत पर उर्द की फसल काटने के लिए गयी हुई थी, तभी तीन बजे के दरम्यान बारिश होने लगी तो मोनिका ने अपने पिता कल्लू को फोन लगाया तो उसने कहा कि घर आ जाओ। जब वह लोग घर के लिए खेत से निकले ही थे कि अचानक आकाशीय बिजली उनके ऊपर आ गिरी। जिसके चलते वह दोनों मां-बेटी झुलस गयीं। आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें लेेकर इलाज के लिए ललितपुर अस्पताल ला रहे थे कि रास्ते में मोनिका की मौत हो गयी। इधर गनेशी की हालत गम्भीर होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा ग्राम दैलवारा व ग्राम हुसंगा के जंगल में ढाई तीन बजे के दरम्यान आकाशीय बिजली गिरने के चलते महुआ के पेड़ के नीचे ग्राम दैलवारा निवासी मक्खन लोधी की 5 बकरियां, चिमन अहिवार की 2 बकरियां व ग्राम हुसंगा निवासी सबदल की 6 बकरियों की मौके पर मौत हो गयी। तहसीलदार महरौनी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बताया कि बालिका के शव का पंचनामा भरा जा रहा है।

इधर दूसरी ओर कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम करेंगा निवासी आनंद पुरोहित के खेत में उर्द की फसल काटने के लिए गांव की ही फूलवती सहरिया (37) उसका पति रमलू सहरिया ( 40 )वर्ष के अलावा आनंद पुरोहित ( 38)तथा एक दर्जन मजदूरों के साथ उर्द की फसल काट रहे थे तभी 3 से 4 बजे के दरम्यान रिमझिम बारिश के साथ आकाशीय बिजली उन पर आ गिरी, जिससे तीनों झुलस गये। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट लाया गया, जहां चिकित्सकों ने फूलवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं रमलू व शिवचरन को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। इधर नायब तहसीलदार ललित पाण्डेय ने बताया कि फूलवती नामक महिला की आकाशीय बिजली गिरने के चलते मौत हुई है, वहीं उसका पति व एक अन्य युवक झुलस गये, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *