उपकल्पना शोध की दिशा को करती है निर्देशित

शोध प्राविधि संकाय विकास कार्यक्रम में चौथे दिन शोध अभिकल्प पर हुई चर्चा

झाँसी : पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा आयोजित सात दिवसीय शोध प्राविधि संकाय विकास कार्यक्रम के चौथे दिन सोमवार को शोध अभिकल्प और उपकल्पना विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद व विषय विशेषज्ञ हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, गढ़वाल, उत्तराखंड के डॉ. सुधीर कुमार चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोध पीठ के निदेशक डॉ. मुन्ना तिवारी ने की।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय कुलसचिव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले हम उसकी कल्पना करते हैं कि इसका परिणाम क्या होगा। परिणाम को सोचना ही उपकल्पना होती है। कभी कभी हमारी कल्पना सही होती है कभी गलत भी हो जाती है। लेकिन, बिना उपकल्पना के शोध नहीं किया जा सकता है।

डॉ. एसके चतुर्वेदी ने बताया कि जहां एक ओर उपकल्पना हमें शोध की दिशा देती है, वहीं दूसरी ओर शोध अभिकल्प हमें निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का उपाय बताता है। यदि शोध अभिकल्प का निर्धारण सही तरीके से कर लिया जाए तो शोध आसानी से किया जा सकता है। उपकल्पना वह कथन है जिसकी सत्यता को अभी सिद्ध किया जाना है। कई बार शोधार्थी उपकल्पना को सही सिद्ध करने के लिए आंकड़ों के साथ खिलवाड़ कर देते हैं। यह किसी भी स्थिति में सही नहीं होता है। इससे जो परिणाम प्राप्त होते हैं, उनका कहीं भी सकारात्मक उपयोग नहीं किया जा सकता है।

डॉ. मुन्ना तिवारी ने कहा कि यह संकाय विकास कार्यक्रम जिस उद्देश्य को लेकर शुरू किया गया था। उससे भी बहुत आगे निकल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निश्चय ही भारत सरकार द्वारा लाई जा रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति में निर्धारित शोध को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगे।

डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि शोध प्राविधि संकाय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक तीन व्याख्यान आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें एनएलआईयू भोपाल के सह आचार्य डॉ. बीरपाल सिंह, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली के आचार्य निमित चौधरी और हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, उत्तराखंड के सहायक आचार्य डॉ. एसके चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शित किया।

डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि आज आंकड़ा संकलन विधियों पर चर्चा की जाएगी। इस व्याख्यान में जम्मू विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. सुनील भारद्वाज विषय विशेषज्ञ एवं जेएन पीजी कॉलेज लखनऊ के सह आचार्य एवं अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पा मिश्रा ने व आभार डॉ. शुभांगी निगम ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. अनुपम व्यास, डॉ. बीएस मस्तैनया, डॉ. यतीन्द्र मिश्र, डॉ. ब्रजेश कुमार लोधी, डॉ. प्रशांत मिश्र, राहुल शुक्ल उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *