वीरांगना भूमि झांसी हुई राममय, जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष के साथ धूमधाम से निकाली गई बाईक रैली 

5 हजार से अधिक बाइक पर सवार रामभक्त हाथों में भगवा ध्वज फहराते हुए निकले सड़कों पर

महानगर में सैकड़ों स्थानों पर पुष्पवर्षा कर रामभक्तों का हुआ स्वागत

झांसी। जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम के दिव्य-भव्य नूतन मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रही है। प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई की भूमि झांसी में रविवार को श्रीराम बाइक यात्रा का आयोजन किया गया। बाइक यात्रा में विभिन्न हिंदू संगठनों के हजारों लोगों ने सहभागिता की। इस बाइक यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक डॉ.अखंड प्रताप द्वारा रवाना किया गया। महानगर में निकली इस रामयात्रा का पूरे नगर में जोरदार स्वागत किया गया। श्रीराम के गगनभेदी जयघोष ने पूरा नगर राममय कर दिया। लोगों ने फूल बरसा कर प्रभु श्री राम की सेवा के लिए निकले उनके भक्तों को पलकों पर सजाया।

रविवार को श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा सम्पर्क अभियान समिति के तत्वावधान में झांसी महानगर में रामभक्तों द्वारा एस0पी0आई0 इण्टर काॅलेज से प्रारम्भ करके पूरे महानगर में अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में धूमधाम से निकाली गई बाईक रैली से समूचा वातावरण राममय और भगवा हो गया।  अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला प्राण प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी से पूर्व रविवार को झांसी महानगर में हजारों रामभक्तों द्वारा बाईक रैली निकाल कर समूचे झांसी महानगर का वातावरण राममय और भगवामय कर दिया।

बाईक रैली एस०पी० आई० इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर खंडेराव गेट, शहर कोतवाली, रानी महल, मिनर्वा चैराहा, सैयर गेट, गोविन्द चैराहा, कचहरी चैराहा, सदर बाजार चैराहा, झाँसी होटल चैराहा, जेल चैराहा, इलाइट चैराहा, चित्रा चैराहा, श्री गुरुनानक देव जी चैक, आर्यकन्या चैराहा, कच्चे पुल, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, बी.के.डी चैराहा, आशिक चैराहा और तहसील होते हुए पुनः एस०पी० आई० इंटर कॉलेज पर ही समाप्त हुई।

आयोजित हुईं इस विशाल बाईक रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य विचार परिवार के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सैंकड़ों की संख्या में रामभक्त सम्मिलित हुए। बाईक रैली में सभी रामभक्त गले में भगवा पट्टिका और हाथों मे भगवा ध्वज लेकर रामलला हम आएंगे-दर्शन तेरे पाएंगे, जयकारा हे वीर बजरंगी-हर हर महादेव, वंदे मातरम-जय श्रीराम आदि गगनभेदी उद्घोष करते हुए चल रहे थे। आगे-आगे चल रहे डीजे पर बज रहे भजनों पर श्रद्धालुओं समेत नगरवासियों ने जमकर नृत्य किया। बाईक रैली का जगह-जगह महानगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भक्तिभाव से प्रभु श्रीराम जी के चित्र की आरती उतारी। कई स्थानों पर स्वागत के साथ हनुमान चालीसा व सुन्दरकाण्ड पाठ का भी आयोजन किया गया।

महानगर संयोजक श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति झांसी महानगर एवं मीडिया प्रमुख श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने बताया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को महानगर के लगभग सैंकड़ों मंदिरों मे श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक आयोजन होंगे। प्रत्येक मंदिर पर प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय साज-सज्जा सहित भजन- कीर्तन और प्रभु श्री राम की आरती की व्यवस्था रामसेवकों द्वारा की जा रही है। मंदिरों को सजाया जा रहा है। सायंकाल संपूर्ण समाज द्वारा भव्य दीपावली मनाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है।

झांसीवासी श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। 22 जनवरी को महानगर समेत जिले के मंदिरों में भजन कीर्तन, सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान होकर प्रसादी वितरण होगा। सायंकाल मंदिरों और घरों में दीप प्रज्जवलित कर दीपावली मनाई जाएगी। सभी रामभक्त नवीन वस्त्र धारण करेगें।

 

बताते चलें कि श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व घर-घर पूजित अक्षत निमंत्रण अभियान के अंतर्गत झांसी महानगर में लगभग 2 लाख से अधिक परिवारों में प्रभु श्रीराम लला के दर्शन का निमंत्रण दिया गया है। साथ ही मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या के कार्यक्रम के तहत पूरे महानगर के एक- एक मोहल्ले को सजाया जा रहा है। यही नहीं महानगर के 35 चौराहों को भी सजाने के कार्य किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र चौधरी,महानगर कार्यवाह मुकुल पस्तोर, महानगर प्रचारक सक्षम,महानगर सहकार्यवाह जयपाल, शारीरिक प्रमुख राहुल,मार्ग प्रमुख डॉ. शरद द्विवेदी,डॉ तीर्थेश, श्रीराम हुण्डैत, सभी नगर कार्यवाह,नरेन्द्र दद्दू,राजेश उपाध्याय, सांसद अनुराग शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य,पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, प्रदीप सरावगी,भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमित सिंह जादौन, पीयूष रावत,कुंवर रामपाल सिंह निरंजन, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, आशीष उपाध्याय, अखिलेश गुप्ता, प्रवीण शिवहरे,अंकुर दीक्षित, भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष मन्नी सरदार,श्रीमती पूनम शर्मा,नीता अवस्थी, कविता  शर्मा,समन्वय दिनेश पाठक,वासुदेव,अमन, वयम, शिवम, महेंद्र, संदीप जय सिंह,सुजीत अग्रवाल, संतोष साहू,समेत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य विचार परिवार के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और हजारों की संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *