महोबा : डीएम-एसपी ने पनवाड़ी/कुलपहाड़ थानों का निरीक्षण किया

महोबा : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार को ब्लॉक पनवाड़ी मत पत्र बिक्री केंद्र पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने थाना पनवाड़ी व थाना कुलपहाड़ का भ्रमण एवं निरीक्षण किया।

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुये थाना अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं पंचायत चुनाव में कानून एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पनवाडी/कुलपहाड निरीक्षण के दौरान प्रमुख रुप से चुनाव रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया। उन्होंने पूछा कि हिस्ट्रीशीटरों/अवैध शराब व शस्त्र के विरुद्ध का विवरण एवं कितने अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। साथ ही निर्देश दिए कि क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं होगा।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक मुचलके पर पाबंद किये जाने सम्बन्धी निर्देश SHO पनवाडी/कुलपहाड को दिये गये। इस दौरान SDM/CO कुलपहाड, SHO पनवाडी/कुलपहाड़, चुनाव मुंशी व अन्य मौजूद रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *