महोबा: दंगल देखने उमड़ी भीड़, पहलवानों ने किया जमकर मनोरंजन

महोबा। श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ननोरा के मेला में आयोजित दंगल में पहलवानों ने जमकर लोगों का मनोरंजन किया। दंगल में महिलाओं की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। दिल्ली की महिला पहलवान नेहा तिवारी को कानपुर की मोनिका ने पटखनी देकर जमकर तालियां बटोरी। दंगल का उद्घाटन हमीरपुर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया एवं पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरुआत कराई।

पहली कुश्ती बुंदेलखंड केसरी बालमुकुंद झांसी एवं चरण पहलवान जालौन के बीच हुई निर्धारित समय के बाद भी इसमें कोई विजेता नहीं बन सका। मेघराज मत गांव को दयालपुरा के जीतू ने हराया। श्याम जी झांसी ने इलाहाबाद के आकाश को चारों खाने चित कर दिया। मथुरा के अमित ने चित्रकूट के राजू बाबा को हराया। इटावा के भूपेंद्र ने इलाहाबाद के आकाश को चारों खाने चित किया। कानपुर के अंकित ने बुडेरा के अरविंद को हराया। दंगल में दो दर्जन से ज्यादा पहलवानों ने भाग्य आजमाया। कई कुश्तियां बराबरी पर छूटी।

दंगल के समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन सिंह सेंगर ने विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक मंडल के धीरेंद्र पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश यादव अंकुर शिवहरे कौशल शर्मा पुष्पेंद्र नायक नारायण दास कुशवाहा एवं दीक्षित अनूप सोनी राहुल तिवारी संदीप तिवारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमराज सिंह नेताजी एवं बृजमोहन पटेल द्वारा किया गया।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *