युवाओं को देश के दस प्रमुख उद्योगों में से एक पर्यटन सेक्टर में भविष्य बनाना चाहिए : डॉ.प्रदीप तिवारी

बुन्देलखण्ड की ऐतिहासिक धरोहरों के विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झांसी। उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की क्षेत्रीय इकाई- झाँसी,राजकीय संग्रहालय- झाँसी तथा बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में पुरातत्व अभिरुचि कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को बुन्देलखण्ड की ऐतिहासिक धरोहर के विषय में जानकारी प्रदान करने हेतु व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय तालबेहट में बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी के मुख्य आतिथ्य तथा राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीना वालिया की अध्यक्षता ,नगर पंचायत तालबेहट की अध्यक्ष मुक्ता सोनी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पं. हरिश्चन्द्र रावत, तालबेहट के ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह गोलू राजा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। वक्ता के रूप में क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, झाँसी मण्डल डॉ एस. के. दुबे ने बुन्देलखण्ड के समस्त जिलों के पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों को पावर पॉइंट पर दर्शाते हुए उनके ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह धरोहर हमारे गौरव शाली इतिहास का का प्रतीक है, इन सभी स्मारकों का संरक्षण अत्यन्त आवश्यक है।

 

मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यटन देश के दस प्रमुख उद्योगों में से एक है और बुन्देलखण्ड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं उन्होंने छात्र छात्राओं से पर्यटन एवं यात्रा प्रबन्धन सेक्टर में अपना भविष्य बनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. मुक्ता सोनी ने कहा कि तालबेहट की भूमि महारानी लक्ष्मीबाई एवं राजा मर्दन सिंह से जानी जाती है उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से सोशल मीडिया के माध्यम से बुन्देलखण्ड के इतिहास के अध्य्यन का आह्वान किया ।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत ने कहा उच्च शिक्षा के लिए ग्रामवासियों ने इस महाविद्यालय की स्थापना के लिए अपनी भूमि दान दी थी उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।

ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह गोलू राजा ने कहा कि पुरातात्विक धरोहरों का संरक्षण अत्यन्त आवश्यक है।
कार्यक्रम उपरान्त सभी अतिथियों ने चंदेलकालीन हजरिया महादेव मन्दिर में शंकर भगवान का पूजन अर्चन किया तथा नगर पंचायत तालबेहट द्वारा संचालित वोट क्लब का अवलोकन किया ।

इस अवसर पर समाजसेवी प्रेमनारायण बिलगैयां , सोम तिवारी, मुकेश कुमार , हिमांशु सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेन्द्र कुमार तथा आभार महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रीना वालिया द्वारा व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *