यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने झांसी में शुरू की मुफ्त ओपीडी सेवा

झांसी। आम जन तक क्वालिटी हेल्थ केयर और सस्ती स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के मामले में अग्रणी यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, झांसी ने आज मुफ्त ओपीडी सेवा शुरू की है। इस ओपीडी सेवा में सभी विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे।

ओपीडी में न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, गायनेकोलॉजी, यूरोलॉजी, पीडिएट्रिक, डेंटल ऑप्थेमोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। ये ओपीडी सेवा हर दिन सुबह 9 बजे से साढ़े 10.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस ओपीडी में इन सुपर-विशेषज्ञ सेवाओं की शुरुआत के साथ मरीजों को विशेषज्ञों की राय के लिए बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि क्वालिटी मेडिकल सर्विस के लिए यथार्थ अस्पताल की इस ओपीडी में दिखाना पड़ेगा।

झांसी में ये मुफ्त ओपीडी सेवा कई नामी लोगों और आसपास के गांव के सरपंचों की मौजूदगी में शुरू की गई। इस मौके पर अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर नितिन चौधरी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अनुज शर्मा और जनरल मैनेजर विकास कुमार मौजूद रहे जिन्होंने झांसी क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, शानदार टेक्नोलॉजी और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताया।

इस मौके पर नितिन चौबे ने कहा, ”हमारा लगातार प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। झांसी के यथार्थ अस्पताल में इस मुफ्त मल्टी-स्पेशलिटी ओपीडी सेवा शुरू करना सम्मान की बात है। डायग्नोसिस में देरी और विशेषज्ञों की कमी के चलते यहां मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पाता है जिसके चलते रिजल्ट सही नहीं आते। हम ये ओपीडी शुरू कर उसी अंतर को पाटना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इन ओपीडी सेवाओं के जरिए ऐसे बहुत लोगों को फायदा पहुंचाया जा सकेगा जिन्हें इलाज के लिए दूसरे शहरों की तरफ दौड़ना पड़ता था।”

 

ये ओपीडी झांसी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और यहां वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने में काफी अहम साबित होगी। कई वर्षों से यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मरीजों के लिए वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहा है। ग्रुप लगातार टीयर-2 और टीयर-3 जैसे शहरों में भी हेल्थ कैंप आयोजित करता रहता है, ओपीडी और स्क्रीनिंग कैंप लगाए जाते हैं। अस्पताल का मकसद समय पर रोग का पता लगाकर लोगों को बीमारी से बचाना है। इसके लिए अस्पताल हेल्थ टॉक, हेल्थ कैंप और मास स्क्रीनिंग ड्राइव के जरिए लोगों को जागरूक करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *