मतदाता प्रत्याशियों के आपराधिक मामलों के बारे में जरूर जाने : जिला निर्वाचन अधिकारी

केवाईसी ऐप पर मिलेगी प्रत्याशियों के आपराधिक मामलों की जानकारी

 

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय नो योर कैंडिडेट ऐप आपके काफी काम आएगा। इससे आप चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की डिटेल्स पता कर सकते हैं। इस ऐप से पता कर पाएंगे किस कैंडिडेट पर कितने केस दर्ज है या उसकी संपत्ति कितनी है। इसे यूज करना काफी आसान है।

 

उन्होंने कहा कि मतदान करने वाले प्रत्येक नागरिक को चुनाव में खड़े हर एक प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। प्रत्याशी पर कितने केस दर्ज है वह किन आपराधिक मामलों में आरोपी है अथवा किन मामलों में वह सजा पा चुका है। इसकी पूरी जानकारी मतदाता को होनी चाहिए, जिससे कि वह बेहतर से बेहतर प्रत्याशी अपने लिए चुन सके। इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह ऐप लांच किया है। सभी मतदाता अपना मतदान करने से पहले विधानसभा क्षेत्र में खड़े सभी प्रत्याशियों के आपराधिक मामले इस ऐप के माध्यम से अवश्य चेक कर लें। ऐप को ओपन करने के बाद आपको उस क्षेत्र को सेलेक्ट करना है जहां के उम्मीदवारों की डिटेल्स आप जानना चाहते हैं। यहां पर क्षेत्र में खड़ें सभी उम्मीदवारों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। आप जिस उम्मीदवार की डिटेल्स देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *