जनपद में सोमवार से शुरू होगा 18 वर्ष से अधिक उम्र का टीकाकरण

सोमवार से शुरू होगा 18 वर्ष के अधिक उम्र का टीकाकरण

बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नहीं लगेगी वैक्सीन की पहली डोज

झाँसी: 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं है तो 10 मई से उनको वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी, इसी के साथ सोमवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो रहा है, इसके लिए उन्हें पहले से रजिस्ट्रेशन के साथ जिस केंद्र पर टीका लगवाना है वहां का स्लॉट बुक करना पड़ेगा।

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि जनपद में इस साल 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया था। जनपद में अब तक करीब डेढ़ लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। अभी तक वैक्सीनेशन कराने के लिए जो लोग केंद्रों पर पहुंचते थे। वहां पर उन सभी का तुरंत रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगा दी जाती थी, लेकिन अब 10 मई से बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए किसी को भी वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की 12 हजार डोज जनपद को मिली है, प्रत्येक सेंटर पर वैक्सीन के दौरान ऑब्जरवेशन को देखते हुए प्रतिदिन प्रत्येक सेंटर पर 65 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जैसे-जैसे जनपद में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ती जाएगी तो टीकाकरण भी तेजी से किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है आसान

समस्त जनपदवासी रजिस्ट्रेशन कराते रहें, सभी का टीकाकरण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 टीके की पहले डोज लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दूसरी डोज का टीकाकरण बिना ऑनलाइन पंजीकरण के किया जाएगा। जनपद में 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक लोगों के लिए कुल 62  केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा, लोग अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी केंद्र को दर्ज कर टीका लगवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राहत : स्वाद और गंध गायब हुई तो टल गया कोरोना का गंभीर खतरा

उन्होंने बताया कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है। कोविन वेबसाइट पर जाकर स्वयं रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। पंजीकरण पूरा होने के बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा। जिसमें टीकाकरण के दिन, स्थान आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच बराबर केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। बताया कि जनपद में 62 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहाँ वैक्सीनेशन होगा।

पुलिस बल रहेगा तैनात

इनमें 44 स्थानों पर 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए तथा 18 वर्ष से अधिक लोगों के लिए 18 साईट सुनिश्चित की गई है, इन स्थानों पर ऑनलाइन पंजीकरण के बाद वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक  सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा, जो वहां व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखेगा।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *