महारानी लक्ष्मीबाई की बीस फीट ऊंची प्रतिमा का हुआ अनावरण 

राज्यमंत्री, सदर विधायक, महापौर, नगर आयुक्त सहित पार्षदों आदि ने लिया प्रतिमा पर माल्यार्पण

रानी लक्ष्मीबाई की नवनिर्मित प्रतिमा की स्थापना से झांसी के पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि होगी : डॉ. प्रदीप तिवारी

झांसी। स्मार्ट सिटि योजना के तहत झांसी के ऐतिहासिक लक्ष्मी तालाब के सेण्ट्रल आइलैण्ड पर स्थापित की जाने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की बीस फीट ऊँची प्रतिमा का आज कुछ देर के लिए आवरण हटाया गया। राज्यमंत्री डॉ. हरगोविंद कुशवाहा,सदर विधायक रवि शर्मा ,महापौर रामतीर्थ सिंघल ,नगर आयुक्त पुलकित गर्ग , नगर धर्माचार्य पं. हरिओम पाठक, बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार तिवारी सहित पार्षदों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अनावरण किया।


ग्वालियर में निर्मित की गई है प्रतिमा सोमवार की शाम को झांसी आ गई थी 48 स्क्वायर मीटर प्लेटफार्म पर स्थापित होने वाली प्रतिमा वास्तु शिल्प कहां से शास्त्रीय मुद्रा में है घोड़े पर सवार महारानी लक्ष्मीबाई की एक हाथ में लगाम दूसरे हाथ में तलवार तथा पीठ पर उनके बेटे दामोदर राव को दिखाया गया है ।


इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा लक्ष्मी ताल में स्थापित होने के लिए रानी की प्रतिमा का झांसी आगमन हो गया है यह झांसी के लिए गौरव की बात है भाजपा सरकार ने जनता से विकास का जो वादा किया था वह जमीन पर दिखने लगा है महापौर रामतीर्थ सिंघल ने कहा महारानी लक्ष्मीबाई के कारण झांसी को पूरी दुनिया में जाना जाता है उनकी विशाल प्रतिमा यहां आई है आज झांसी के लोगों की भावनाएं हिलोरें ले रही है यह मूर्ति जब सेंट्रल आइलैंड पर स्थापित की जाएगी तब इसका विधिवत लोकार्पण कराया जाएगा। झांसी के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने कहां की लक्ष्मी तालाब में स्मार्ट सिटी योजना से सेन्ट्रल आइलैंड बनाया गया है यहां नागरिकों को मॉर्निंग वॉक के लिए आकर्षक स्थान बनाया जा रहा है लक्ष्मी तालाब का विकास किया जाएगा ,अब इसमें नाली के गंदे पानी की एक बूंद भी नहीं आएगी झांसी की विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

 

बुंदेलखंड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप तिवारी ने कहा कि ऐतिहासिक महत्व को समेटे हुए झांसी शहर में देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लक्ष्मी तालाब में मध्य में स्थापित की जाने वाली महारानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति आकर्षक का केंद्र होगी भविष्य में यह स्थान महाकाली के मंदिर ,लक्ष्मी जी के मंदिर , राजा गंगाधर राव की छतरी के साथ ही इस आइलैंड की मूर्ति के लिए भी जाना जाएगा । विधिवत प्रचार प्रसार करने के बाद भविष्य में यह स्थान एक बड़ा पर्यटन स्थल बनकर उभरेगा जिससे यहां के लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा , वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ,नगर निगम उपसभापति भरत सेन ,पार्षद दिनेश प्रताप सिंह, गोविंद नाथशर्मा, लखन कुशवाहा ,गायत्री ,पवन राय, गीता, सुशीला देवी, अंशु राय, रमा कुशवाहा, किशोर प्रसाद रायकवार, बालकृष्ण कुशवाहा, रिंकू वर्मा ,प्रदीप खटीक के साथ रजनी गुप्ता, कंचन आहूजा, वसुधा प्रेमानी, ऊषा सेन, जयकिशन प्रेमानी,विष्णु दत्त स्वामी, सोम तिवारी , उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी, प्रदीप त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *