बुं वि में तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ

फिजियोथेरेपी विभाग कर रहा है आयोजन

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथेरेपी स्वास्थ शिविर का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक फिजियोथेरेपी विभाग में अपराहन 12:00 से 2:00 तक किया जा रहा है। इसका उद्घाटन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश कुमार पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व की श्रंखला में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।फिजियोथेरेपी विभाग की इस पहल से निश्चित ही आवश्यक लोगों को लाभ मिलेगा।

स्वास्थ शिविर में दतिया मेडिकल कॉलेज के एमएस ऑर्थो डॉक्टर मयंक बंसल ने मरीजों की जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, सियाटीका, मांसपेशियों की जकड़न एवं दर्द इत्यादि से संबंधित समस्याओं पर निशुल्क परामर्श प्रदान किया। इसके साथी ही विभाग द्वारा निशुल्क फिजियोथैरेपी उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर गुलामी सहायक प्रोफेसर आरके सैनी, डॉक्टर बी एस भदौरिया, डॉक्टर लवकुश द्विवेदी, समन्वयक फिजियोथेरेपी विभाग डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सुषमा सिंह, डॉ बृजेंद्र सिंह, डॉक्टर प्रभजोत कौर , भगत सिंह एवं रामसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *