बुंदेलखंड में अबकी बार भाजपा के फिर वही चारों उम्मीदवार

पुराने जातीय समीकरण पर भाजपा का एतवार

झांसी। लंबी प्रतीक्षा के बाद अंततः भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस पहली सूची में ही भारतीय जनता पार्टी ने बुंदेलखंड की सभी चारों लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए चारों पुराने सांसदों पर विश्वास जताया है। उन्हें दोबारा अपने अपने संसदीय क्षेत्र में दम खम दिखाने का मौका दिया है। हालांकि इससे पूर्व बुन्देलखण्ड की कुछ सीटों पर परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन भाजपा ने एक बार फिर पुराने समीकरण पर ही

 

शनिवार की देर शाम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें उन्होंने देशभर के विभिन्न प्रदेशों के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके साथ ही बुंदेलखंड की चारों लोकसभा सीटों के लिए भी उन्होंने प्रत्याशी घोषित कर दिए। पुराने चेहरों पर विश्वास जताते हुए व पुराने जातीय समीकरण साधते हुए ब्राम्हण बाहुल्य सीट पर एक बार फिर झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से देश के जाने-माने व्यवसायी व बैद्यनाथ ग्रुप के मालिक पर फिर से भरोसा जताते हुए अनुराग शर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है। जबकि गरौठा जालौन संसदीय सुरक्षित क्षेत्र से पिछले छह बार के सांसद और ईमानदार छवि वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री भानु प्रताप वर्मा पर विश्वास जताते हुए अनुसूचित जाति को साधते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है। बांदा चित्रकूट लोकसभा के लिए जातीय समीकरणों को सजाते हुए पटेल समाज को साधने के लिए आरके सिंह पटेल की उम्मीदवारी बरकरार रखी गई है। तो वही हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के ऊपर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है और इस प्रकार क्षत्रिय समाज को साधने का कार्य किया गया है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार ने बताया कि भाजपा अपने विश्वसनीय कार्यकर्ताओं पर सदैव भरोसा जताती है। बुन्देलखण्ड की चारों लोकसभा सीट पर दोबारा से घोषित उम्मीदवार इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *