डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने की सीएम योगी से की भेट
सहकारी बैंकों को हाईटेक किए जाने का किया अनुरोध
चित्रकूट (रतन पटेल)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को लखनऊ में उनके आवास पर अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल ने मुलाकात कर बांदा चित्रकूट के सहकारी बैंकों में विभिन्न सुविधाओं को लागू कराकर आम जनमानस को लाभान्वित कराया जा सके।
अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी से साधन सहकारी समितियों को भी सुदृढ़ करने के लिए चर्चा किया ताकि किसानों को अधिक से अधिक साधन सहकारी समितियां से खाद बीज से लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से कहा कि तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट में काफी समय से आगमन नहीं हुआ है उन्होंने चित्रकूट आने का न्योता भी दिया।