कांग्रेस की होने वाली मेनिफेस्टो कमेटी को लेकर हुई चर्चा

झांसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चैधरी ने झांसी में कांग्रेस नेताओं के साथ 11 तारीख को होने वाली मेनिफेस्टो कमेटी के दौरे के संबंध में चर्चा की और जिम्मेदारियां सौंपी।

रोहित चैधरी ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा स्तर पर जनता के मुद्दों को जानकर अपने मैनोफेस्टो में जुड़ेगी। जिसके लिए 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व मंत्री पीएल पुनिया, विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सुप्रिया श्रीनेट, अमिताभ दुबे रहे हैं। वे यहां पर अधिवक्ता, चिकित्सक, किसान, बेरोजगार, कर्मचारी, कुली, बीएचएल, टैक्सी तथा व्यापारी आदि संगठनों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे और उनकी मांगों को विधानसभा स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय घोषणापत्र में शामिल करेंगे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, पूर्व मंडल प्रवक्ता राजेंद्र शर्मा एडवोकेट जिलाध्यक्ष भगवानदास कोरी, शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *