न टूटे टोंटी, न पाइप लाइन हो लीकेज वर्ना भरनी होगी पैनाल्टी : जलशक्ति मंत्री

महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष के सवाल पर साधी चुप्पी

झांसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि गांव में पाइपलाइन और टोटी लीकेज पर पेनल्टी देना पड़ेगी। गांव में जल समिति बनेगी। उन्होंने कहा खेती को बढ़ावा देने के लिए हर किसान को एक जोड़ी बैल रखना चाहिए।

जल मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गांव में टूटी टोंटी और पाइप लाइन लीकेज के लिए अलग फरमान जारी कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांव में हर घर नल से जल तो उन्होंने भिजवा दिया है। अब टोटी टूटने या पाइपलाइन लीकेज होने की रखवाली गांव के लोगों को करनी होगी और यदि नल की टोटी टूटी या फिर पाइपलाइन लीकेज हुई तो पेनल्टी भरनी होगी। उन्होंने कहा कि इस सब की जिम्मेदारी नियुक्त कंपनी की होगी। उन्हें इस बात का ख्याल भी रखना होगा लेकिन फिर भी उपयोग करने वालों की भी अपनी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने सड़कों की बुरी हालत के लिए ठेकेदारों को कोसते हुए कहा की 10 साल तक की जिम्मेदारी अब ठेकेदारों की होगी जो सड़कों का निर्माण करेगा उनके मेंटेनेंस भी वह 10 वर्ष तक स्वयं देखेगा अन्यथा उनका भुगतान रोक दिया जाएगा और यह उसकी जिम्मेदारी होगी। इसे पूरी तरह से निर्वहन किया जाएगा। हालांकि महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष के सवालों के जवाबों को वह टाल गए। वहीं भाजपा की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के विरोधाभास वाले सुझावों को भी उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है और महिलाओं के सम्मान में ही यह आरक्षण पारित हुआ है जो बेहतर होगा वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश को एक सूत्र में पिरोना और गांव गरीब का सहयोग करना सरदार वल्लभभाई पटेल का सपना रहा है। उसे सपने को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आगे बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *