नेक आदमी को पुरस्कृत किये जाने की योजना झांसी में प्रभावी, प्रचार प्रसार के निर्देश

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान आए अनेकों आगंतुकों से अपील करते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों की हर संभव मदद करें। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कानूनी रूप से समस्या नहीं होगी बल्कि आपको नेक आदमी योजना के तहत प्रस्तुत किया जाएगा।

 

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अनेकों बार ऐसी घटनाएं घटित हुई है कि दुर्घटनाग्रस्त में गंभीर रूप से घायल लोगों को कोई भी व्यक्ति मदद करने इसलिए नहीं आगे आता है कि उसे कानूनी रूप से समस्याएं होंगी उन्होंने बताया अब ऐसा नहीं है ऐसी दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की लोग अधिक से अधिक आकर मदद करें और उनकी जान बचाने में उनका सहयोग करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में नेक आदमी को पुरस्कृत किए जाने की योजना परिवहन अनुभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लागू की गई है, जिसके अंतर्गत अब दुर्घटना में घायल व्यक्तियों अथवा पीड़ित की मदद करने वालों, घायल को अस्पताल पहुंचाने उनके जीवन को सुरक्षित करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में ‘नेक आदमी’ को पुरस्कृत किये जाने की योजना के अन्तर्गत परिवहन अनुभाग-3 के द्वारा अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग की अध्यक्षता में मानीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानीटरिंग कमेटी का गठन भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप किया जा चुका है। जिला स्तरीय मानीटरिंग कमेटी का गठन भी परिवहन अनुभाग-3 द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पृथक बैंक खाता भी राज्य सरकार द्वारा खुलवाया जाना है। उक्त दोनों बिन्दुओं पर अद्यतन स्थिति की सूचना भारत सरकार / गृह विभाग को उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में “नेक आदमी” को पुरस्कृत किये जाने की योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानीटरिंग कमेटी के गठन एवं इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पृथक से बैंक खाता खोले जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही कराते हुए कृत कार्यवाही से भारत सरकार एवं गृह विभाग को अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि गठित कमेटी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्यचिकित्सा अधिकारी सहित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *