शिक्षक विद्यायक ने TET उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को समायोजित करने की सदन में की मांग

झांसी। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने पिछले दिनों शिक्षक विधायक ड्रा बाबू लाल तिवारी से मिल टेट पास शिक्षामित्र साथियों को शिक्षक बनाने व शिक्षामित्रों का मानदेय बड़ाने के लिए मांग करते हुए बताया था कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत हैं 1,48000 शिक्षा मित्र, 10 हजार मानदेय पर कार्य रहे, शिक्षामित्रों साथियों को 10 हजार रुपए में अपना गुजारा एवं बच्चों की पढ़ाई में दिक्कते हैं। देश में सबसे कम उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों का मानदेय है। इस पर गंभीरता से विचार किए जाने को जरूरत है। शिक्षा मित्रों एवं उनके परिवार को प्रदेश सरकार के प्रस्तुत होने वाले बजट से उम्मीदें हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षा मित्रों का समायोजन रद कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद सरकार ने एक अगस्त 2017 से शिक्षा मित्रों का मानदेय 10 हजार रुपया मासिक तय कर दिया, तब से उन्हें यही मानदेय मिल रहा है।

 

वेतन बड़ाने को लेकर दो बार कमेटी जरूर बनी, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका,एक बार 2018 में एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन कुछ हुआ नहीं। अब 18 जनवरी 2024 को बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव को अध्यक्षता में बनी कमेटी की निदेशालय लखनऊ सभागार में बैठक हुई। बेसिक स्कूलों में दो जुलाई 1999 में शिक्षा मित्र नियुक्त किए गए। इन्हें दो अगस्त 2014 को सहायक अध्यापक बनाया गया, लेकिन करीब तीन वर्ष बाद 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने सहायक अध्यापक बने शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द हो गया और अब 10 हजार रुपये महीने मिल रहे,
इसी तरह प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों में लगभग 50,000 हजार शिक्षामित्र TET उत्तीर्ण है। एवं NCERT के अनुसार सारी योग्यता रखते हुए भी अल्प मानेदेय में गुजारा कर रहे हैं। जब कि उत्तराखंड सरकार ने TET उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कर दिया है।
इनकी स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड की भाँति उत्तर-प्रदेश में भी TET उत्तीर्ण शिक्षामित्रों सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कराने एवं जब तक समायोजित नहीं होते तब तक मानदेय वृद्धि कराने हेतु सदन चर्चा कर पास कराने की मांग पर शिक्षक विधायक ड्रा बाबू लाल तिवारी ने नियम 110के के अंतर्गत सदन में चर्चा हेतु प्रस्ताव भेजा जिससे शिक्षामित्रों में खुशी की लहर है उनको अब पुनः उम्मीद की किरण नजर आने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *