विद्यार्थी परिषद ने किया मलखम्ब प्रतियोगिता का आयोजन

झांसी। रविवार को द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झांसी महानगर के तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जन्म जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां शारदे और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि कानपुर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी, कानपुर प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी सह संयोजक हर्ष जैन, उत्तर प्रदेश मलखम्ब सेक्रेटरी रवि प्रकाश, डॉ प्रतीक अग्रवाल और विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

जिला स्तरीय मलखम्ब प्रतियोगिता में सभी ग्रुप के विद्यार्थियों ने जैसे अंडर 7,अंडर 14,अंडर 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया खिलाड़ियों ने पिरामिड ,रोप पिरामिड,रोप योग और मलखम्ब से कई स्टंट करके सभी को मन मोहक और मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि संदीप सरावगी ने मलखम्ब खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनको ऊर्जा प्रदान करी। अंशुल विद्यार्थी जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् आज शिक्षा के साथ साथ खेल जगत में कार्य करके विद्यार्थियों को खेल के मैदानों में अव्वल बना रहे हैं। परिषद परिसर चलो अभियान चलाकर उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की अलख जगा रहा है।

 

जिला संयोजक हर्ष जैन ने मलखंब खिलाड़ियों को बताया आज के परिपेक्ष्य में मलखंब को पुन:स्थापित विद्यार्थी परिषद् कर रहा है यह खेल भारतीय संस्कृति का मुख्य और प्राचीन खेल है जो पुनः उजागर हो रहा है जिससे छात्र शक्ति का उद्देश्य परिपूर्ण हो सके, अनिल पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया मंच पर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी,संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी,जिला संयोजक हर्ष जैन, उत्तर प्रदेश मलखम्ब सेक्रेटरी रवि प्रकाश , डॉ प्रतीक अग्रवाल उपस्थित रहे कृष्ण ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी,शहर नगर खेल आयाम संयोजक कृष्ण त्रिपाठी, गोलू रैकवार , गुनगुन आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *