राज्य निर्माण, प्रधानमंत्री को पत्र लिखिए वार्ना विरोध के लिए तैयार रहे : बुनिमों

प्रधानमंत्री के आने के पूर्व जनप्रतिनिधियो को लिखा खुला पत्र

झांसी। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से डाक, ई- मेल एवं व्हाट्सएप्प के माध्यम से अखंड बुन्देलखंड क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर कहा गया था कि वर्ष 2014 में बुन्देलियों से वादा किया गया था कि केन्द्र सरकार बनने के तीन साल के भीतर बुन्देलखंड राज्य बना देंगे। वादा किये हुए साढे सात वर्ष गुजर जाने के बाद भी केंद्र सरकार में किसी भी तरह की कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है। जिससे बुन्देलखंड वासियों में निराशा व आक्रोस व्याप्त होता जा रहा है।

मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिख कर बताया कि पूर्व में भी आप सभी को चार बार पत्र लिखकर अनुरोध किया जा चुका है कि बुंदेलियो की भावनाओ से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं अपने राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख कर अखंड बुन्देलखंड राज्य शीघ्र बनवाने का अनुरोध करें। लेकिन वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई सकारात्मक सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस पर झांसी पधार रहे है। भानु सहाय ने एक बार फिर वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों आग्रह किया कि प्रधानमंत्री को झांसी में पत्र सौपकर अखंड बुन्देलखंड राज्य शीघ्र बनवाये जाने की मांग की जाएं अन्यथा जो बुन्देली अर्श तक ले जाने की क्षमता रखता है वो फर्श तक लाना भी जनता है। वर्ना विरोध के लिए तैयार रहें। पत्र में यह भी कहा गया है कि राज्य निर्माण में जनप्रतिनिधियो का सकारात्मक सहयोग नहीं मिलना भी प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने के कारण में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *