सपा के सीताराम और बसपा के रोहित रतन ने किया नामांकन पत्र दाखिल

झांसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है। शुक्रवार को झांसी सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और मऊरानीपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट में रिर्टनिंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। वही जिला और पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से कड़े प्रबंधन किये और शांति पूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई।

कोरोना की तीसरी लहर में हो रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में कई प्रतिबंध लगाये है। इस बार नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के जुलूस पर रोक होने के कारण प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावकों के कलेक्ट्रेट पहुंचकर ही नामांकन पत्र दाखिल किये। शुक्रवार को झांसी सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने अपने प्रस्तावक एडवोकेट चन्द्रभान आदिम के साथ एक सेट में नामांकन पत्र रिर्टनिंग आफिसर के सक्षम प्रस्तुत किया। वही मऊरानीपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रोहित रतन ने अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने शांति पूर्ण तरीके से नामांकन कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये। तो वही पुलिस की चप्पे चप्पे पर तैनाती रही।

 

बोले सीताराम, जन समस्याओं का होगा निदान

नामांकन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने कहा कि हम झांसी सदर की जन समस्याओं को लेकर जनता के बीच जा रहे है। जिसमें बेरोजगारी, मंहगाई और सबसे बड़ी समस्या यह है कि सहारा कम्पनी यहां के लोगों का करोड़ों रुपया लेकर भाग गई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उठाऊगा। लेकिन अभी तक इस मसले को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि के कान में जूं तक नहीं रेंगी। सभी समस्याओं का निदान होगा। दो बार की हार के सवाल उन्होंने कहा कि इस बार सपा के लोग साथ है और झांसी की चारों सीट पार्टी जीतने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *