आशा कार्यकर्ताओं को समारोह में दिए गए स्मार्ट फोन

लखनऊ/झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ से प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए जाने की शुरुआत की। इसका सजीव प्रसारण इंडियन मेडिकल असोसियेशन भवन में देखा गया। इसके साथ ही जिले की बीस आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देकर इसकी शुरुआत की गई।

आईएमए भवन में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर कर रही है और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी स्मार्ट बना रही है। आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण करना इसी दिशा में उठाया गया कदम है। इससे आशा कार्यकर्ता के काम में पारदर्शिता आएगी और उनको भी सहूलियत होगी | इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती हैं । समुदाय में काम करने की उनकी पूरी जिम्मेदारी होती है, इसे बेहतर ढंग से निभाएं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने कहा कार्यक्रम में कुल 50 आशाओं को स्मार्ट फोन दिये जाने हैं जिले में कुल 1410 आशाएँ हैं जिन्हे स्मार्ट फोन दिये जाने हैं जिनमें ग्रामीण स्तर पर 1260 और नगरीय स्तर पर 150 आशाएँ हैंI आशाओं ने कोरोना काल में बहुत बेहतर काम किया है। अब कोरोना का नया वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है | ऐसे में आशा कार्यकर्ता निगरानी समितियों में सक्रियता से कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवाएं । इस स्मार्ट फोन के मिलने से उनका काम सहूलियत भरा हो जाएगाI इसके साथ ही सीएमओ ने बताया की कार्यक्रम के शुभारम्भ के साथ-साथ लखनऊ में आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गयी की आशाओं के मानदेय को 750/- रुपये से बढ़ाकर 1500/- रुपये प्रति माह कर दिया जाएगाI अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. के जैन ने बताया कि आज जनपद स्तर पर 50 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित​ किए गए हैं। कल से पीएचसी स्तर से सभी अन्य आशा कार्यकर्ताओ को भी स्मार्ट फोन मुहैया करा दिए जाएंगे। स्मार्ट फोन से आशाओं के काम में दक्षता आएगी। यही नहीं आशाओं को हर महीने फोन के रिचार्ज के लिए 200 रुपये भी दिए जाएंगे। आशा कार्यकर्ता अब तक जो काम कागज पर करती थीं , वह अब स्मार्ट फोन के माध्यम से कर सकेंगी । अब कार्यक्रम के हिसाब से फोन पर विभिन्न एप तैयार किए गए हैं । इससे उनका काम जल्दी और सहूलियत भरा होगा और उन्हे स्वास्थ के क्षेत्र में तकनीकी से भी जोड़ा जा सकेगाI
कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयीश्री शुक्ला ने किया इनके साथ ही कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ.एस.के. खत्री, डॉ. रमाकांत, डॉ. रवि शंकर, डॉ. सुमित मिसुरैया, डॉ. अनुराधा, प्रशांत वर्मा और जिया-उर-रहमान मौजूद रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *