धूमधाम से निकली सिंगल यूज प्लास्टिक की डोली यात्रा

अपर नगर आयुक्त व उप सभापति समेत धर्माचार्य ने लगाया कंधा

झांसी। जिला जनकल्याण महासमिति व रानी झांसी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सिंगल यूज प्लास्टिक की डोली यात्रा गाजे बाजे के साथ लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मैदान से निकाली गई। इसमें समिति के साथ छात्र छात्राओं समेत गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता की। डोली को कंधा देने के लिए अपर नगर आयुक्त समेत उपसभापति व नगर धर्माचार्य ने भी तत्परता दिखाई। इस दौरान प्लास्टिक की बोतल आदि पहने राक्षस वेशधारी बैंड बाजों पर थिरकते नजर आए।

जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि आज वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की धरा से सिंगल यूज़ प्लास्टिक की डोली में बिठाकर विदाई की जा रही है। हम लोग बाजार से होकर सभी दुकानदारों से निवेदन करते हुए निकलेंगे कि वह प्लास्टिक का प्रयोग न करें। जो भी दुकानदार हमें प्लास्टिक या उससे बने हुए सामान को सौंपेंगे उसके यहां पर हम स्टीकर भी चस्पा करेंगे कि हां हमने भी की सिंगल यूज प्लास्टिक की विदाई।

इस प्रकार यह अभियान झांसी से शुरू होकर प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जाएगा। इस अवसर पर नगर धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता,उपसभापति श्रीमती सुशीला गोकुल दुबे व अन्य लोगों ने कंधा लगाकर प्लास्टिक की डोली की विदाई की। इस दौरान नगर के तमाम गणमान्य नागरिक समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं,नगरनिगम के कर्मचारी,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *