नवोदय विद्यालय,सैनिक स्कूल एवं विद्या ज्ञान में चयनित छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

गुरसरांय/झाँसी(सार्थक नायक)। रविवार को नगर के सोलंकी कोचिंग सेंटर मे मेहनत और लगन के साथ अपनी प्रतिभा में निखार लाने वाले अठारह छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ये छात्र-छात्राओं प्रथम प्रयास में जवाहर नवोदय विद्यालय में पंद्रह छात्र चयनित हुए हैं।

 

सैनिक स्कूल में दो छात्र एवं विद्या ज्ञान में 1 और एक छात्र अटल आवासीय विद्यालय में एक छात्र का चयन हुआ ये छात्र – छात्राएं कक्षा पांच से निकलकर कक्षा छह के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित हुए तो उनके अभिभावकों और शिक्षकों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सी पी सिंह एवं अध्यक्षता अजय अनुरागी,विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू प्रजापति बरुआसागर,हरी सिंह रहे।सफल हुए बच्चों को रविवार को कोचिंग संस्थान में मिठाई खिलाकर और माला,मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

 

अतिथियों ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है।कम संसाधन में कड़ी मेहनत की बदौलत यह बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित होकर अपने मेधा का परिचय दिए हैं।सम्मानित बच्चों मे शिवराज सिंह,अंश,हार्दिक गुप्ता,हर्षिल्ल करपात्री,चिराग,वंश प्रताप सिंह,अनंत दुबे, कशिश,श्रष्टि नामदेव,अंश कुशवाहा, पीयूष कुमार,प्रवीण घोष,कपिल कुशवाहा, सिद्धांत बर्मा,हिमांशु कुशवाहा,आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस मौके पर श्याम सिंह यादव खरका,आशुतोष तिवारी,सोमनाथ घोष,रोहित,रविन्द्र कुमारकिया सोलंकी,अनिल राजपूत,राजू बाबी पान वाले,पुष्पेंद्र,जितेंद्र कुमार प्रजापति,कैलाशनाराण मिश्रा,जितेंद्र कुशवाहा,बलवीर पटेल,विवेक पटेल,अनिल पाठक,जितेंद्र सिंह पटेल उर्फ रिंकू इस्किल आदि लोग मौजूद रहे।संचालन घनेद्र सिंह ने किया।अंत में आभार रामगोविंद सोलंकी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *