मतदाता जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी किन्नरों के हाथ

एसएसपी ने किया मऊरानीपुर कोतवाली का किया निरीक्षण

झांसी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मऊरानीपुर विधानसभा के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया । उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान की कमान किन्नरों को सौंपते हुए उन्हें संम्मानित भी किया। किन्नरों ने इसके लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।


गुरुवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां उन्होंने अधीनस्थों को शांतिपूर्ण ढंग से सुचितापूर्ण चुनाव संम्पन्न करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मऊरानीपुर तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर मऊरानीपुर क्षेत्र के किन्नरों को संम्मानित करते हुए घर घर जाकर मतदाता जागरूकता की जिम्मेदारी उन्हें सौपी। सम्मान पाकर किन्नर काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने दी गयी जिम्मेदारी को शत प्रतिशत पूरा करने की बात कही। उन्होंने दिए गए सम्मान के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुलिस कप्तान ने किया मऊरानीपुर कोतवाली का निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने मऊरानीपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, परिषर की साफ सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में सभ्रांत लोगो से वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही थाने में आने वाले लोगो के साथ अच्छा व्यवहार ओर समस्या का तत्काल निराकरण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान सीओ अरुण कुमार चौरसिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *