राहुल गांधी ने स्वयं मेहनत कर मजदूर के परिश्रम को समझा

झाँसी : शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आवास विकास कॉलोनी में भीषण गर्मी से तप रहे श्रमिकों के बीच जाकर शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने अपने साथियों सहित कार्य सेवा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लीगल सेल की प्रांतीय महासचिव बुंदेलखंड प्रभारी ज्ञानेंद्र तिवारी एडवोकेट उपस्थित रहे।

अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। हमारे राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ श्रमदान किया था और स्वयं तपती दोपहरी में तसले डाले थे। उन्होंने मजदूर की मेहनत को दूर से नहीं बल्कि स्वयं कार्य को करके महसूस किया। मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी हैं। आज उनका सम्मान करके हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्ठ ज्ञानेंद्र तिवारी एडवोकेट ने कहा कि आज देश के अंदर जो भव्य इमारतें हैं दिख रहे हैं, उनके पीछे हमारे मजदूर भाइयों का योगदान है।

सभा का संचालन जितेंद्र भदौरिया व आभार लीगल सेल के जिला अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर अरविंद बबलू सभासद, अखलाक मकरानी सभासद, राकेश त्रिपाठी, अनवर अली, सचिन श्रीवास, आकाश गौतम, हैदर अली, मनीष रायकवार आदि उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *