कब्रिस्तान के बीचोंबीच पक्की सड़क निकालने पर विरोध, उच्चाधिकारियों से की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

मामला टहरौली तहसील के ग्राम घांघरी का, अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर कब्रिस्तान के बीच से सड़क निर्माण को दी स्वीकृति

झांसी (एड रीतेश मिश्रा)। इन दिनों टहरौली तहसील के ग्राम घांघरी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ विधायक निधि के प्रस्ताव से एक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सड़क गाँव से स्कूल तक डाली जानी है लेकिन सड़क निर्माण में नियमों की अनदेखी करके, बिना नक्शा देखे ही विभागीय अधिकारियों ने ले-आउट पास कर दिया। अधिकारियों ने अपनी कुम्भकर्णी निद्रा में यह भी देखना उचित नहीं समझा कि इस सड़क निर्माण के बीच में कब्रिस्तान की सुरक्षित भूमि भी आ रही है जिसके ऊपर से ही सड़क का प्रस्ताव पास कर दिया।

दरअसल मामला टहरौली क्षेत्र के ग्राम घांघरी का है जहाँ भूमि संख्या 120 में 0.081 हेक्टेयर जमीन कब्रिस्तान के लिए सुरक्षित है। ग्राम घांघरी में विधायक निधि से बनने वाली सड़क को सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बिना नक्शा देखे ही ले-आउट पास कर दिया। मामला जब तूल पकड़ा जब उक्त सड़क को गाँव में बने कब्रिस्तान की कुछ कब्रों के ऊपर से ही डाले जाने की तैयारी होने लगी तभी ग्राम घांघरी के निवासी ईशव खान, उस्मान खान आदि ने थानाध्यक्ष उल्दन, उपजिलाधिकारी टहरौली एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी। लोगों ने बताया कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मिलकर ठेकेदार द्वारा गाँव के अवैध कब्जाधारियों से मिलकर गलत तरीके से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों से मामले की जाँच करवाया कर दोषी जे.ई., ठेकेदार एवं मेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग की है।

 

बोले शिकायतकर्ता :- शिकायतकर्ता ईशव खान ने कहा कि पिछले कई दिनों से मैं अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हूँ लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गाँव में जो सड़क डाली जा रही है वह उनकी मृत दादी और पत्नी की कब्र के ऊपर से निकाली जा रही है। अधिकारियों और ठेकेदार का यह रवैया ठीक नहीं है। उक्त मामले में कड़ी जांच की जानी चाहिए और दोषियों को दण्डित किया जाना चाहिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्कूल तक जाने वाली सड़क पर गाँव के दबंगों ने कब्जा करके अपने खेत में मिला लिया है जिसके बाद स्कूल तक बनने वाली सड़क को कब्रिस्तान के ऊपर से निकाला जा रहा है।

 

बोले उपजिलाधिकारी टहरौली :- इस मामले में उपजिलाधिकारी टहरौली इंद्राकान्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी जाति या धर्म के लोगों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। सभी के अधिकारों को सुरक्षित रखा जाएगा। उपजिलाधिकारी टहरौली ने कहा टीम को मौके पर भेज कर रिपोर्ट मंगवाई गयी है। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *