रघुराज सिंह इण्टर काॅलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर्व

झाँसी। श्री रघुराज सिंह इण्टर काॅलेज पठौरिया में संस्था अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी की अध्यक्षता में व एके सिंह के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती विजय लक्ष्मी ने कहा कि देश उन अमर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा जिनके बलिदान से आज हम आजाद हैं। उन्होंने स्कूल के बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कठोर मेहनत करें और इस देश को और आगे ले जायें।

प्रधानाचार्य शैलजा सिंह ने स्कूल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की तथा बताया कि इस वर्ष स्कूल में करीब चार लाख रूपये की छात्रवृत्ति स्कूल समिति द्वारा निर्धन छात्र व छात्राओं को प्रदान की गई है। विद्यालय के मुख्य अतिथि एके सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य है। उन्होने विद्यालय के बच्चांे से कहा कि अपना काम सच्ची लगन से करना ही देशप्रेम है। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया व देश की प्रमुख समस्याओं दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, आतंकवाद, भृष्टाचार आदि पर ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में ज्ञान दुबे, आदित्य शेखर सिंह, कु. नीतू सिंह, मो. नईम ,राजकुमार विश्वकर्मा, नरेश यादव, आनन्द अवस्थी, विकास साहू, सूर्यप्रताप सिंह, सुल्तान अहमद, कु.मेघा, आरती शर्मा, अंजली पटैरिया, प्रियंका वर्मा, नूरी बानो, कीर्ति पटैरिया, पल्लवी अवस्थी, शिवानी सोनी, रचना मिश्रा, अर्चना शमार्, श्वेता खरे, जितेन्द्र यादव, अरविन्द दांगी, शीतल वर्मा सहित स्कूल के छात्र-छात्रायें मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संचालन कु. स्वाती शर्मा ने व सभी का आभार प्रबन्धक सत्येन्द्र पाल सिंह ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *