बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन के बहाने लोकसभा चुनाव की तैयारी

बुन्देखण्ड प्रभारी बोले, किसी के साथ नहीं बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव 

झांसी। झांसी में हांफती बसपा को ऑक्सिजन देने का कार्य आज बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के जन्मदिन पर किया गया। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति भी बनाई गई। बीएसपी के बुंदेलखंड प्रभारी हेमंत प्रताप सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि बसपा किसी के साथ नहीं अकेले चुनाव लड़ेगी।

दरअसल आज झांसी में बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। बस स्टैंड के पास एक मैरिज गार्डन में हुए समारोह में बसपा के बुंदेलखंड प्रभारी हेमंत प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि “आज बहन मायावती ने ऐलान कर दिया है कि पार्टी अकेली ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। ये निर्णय पुराने अनुभव के आधार पर लिया गया है। गठबंधन में हमारे वोट दूसरी पार्टियों को मिल जाते हैं, लेकिन उनका वोट हमारे प्रत्याशियों को नहीं मिल पाता है। बीएसपी का संगठन बहुत मजबूत है।”

 

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आज पूरे देश में बहन मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। इसके साथ ही आज संकल्प लिया जा रहा है कि ये चुनावी वर्ष है। आगामी लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ता मेहनत करे और अपने-अपने क्षेत्र में बीएसपी को जिताए। सेक्टर कमेटी से लेकर बूथ कमेटी को जिम्मेदारी दी जाएगी।

 

प्रत्येक बूथ बीएसपी को जिताना है

समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार ने कहा कि आज कल्याणकारी दिवस समारोह में जिला के पदाधिकारियों के अलावा विधानसभा के पदाधिकारी, बूथ और सेक्टर के कार्यकर्ता आए हैं। सभी लोग संकल्प लेकर जाए कि लोकसभा चुनाव में एक-एक बूथ बीएसपी को जिताना है। जब एक-एक कार्यकर्ता मेहनत करेगा तो बीएसपी प्रदेश में परचम फहराएगी। उन्होंने बताया कि आज बुंदेलखंड प्रभारी हेमंत प्रताप सिंह आए तो चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। साथ ही संगठन को और मजबूत बनाने के लिए भी रणनीति बनाई है।

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर रविकांत मौर्य, अमित वर्मा, दशरथ सिंह राजपूत, बिपिन सिंह, शकील मोहम्मद, कमलेश सोनकर, महेश रिछारिया बबलू, डॉ. प्रवीण शशि, चंद्रदत्त चौधरी, संतोष राज वर्मा, चंदन बाल्मिक, लक्ष्मी नारायण राजपूत,उमेश जोशी,महेश गौतम समेत तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *