संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग करें : जिला निर्वाचन अधिकारी

नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षाकर्मी रहे मुस्तैद, छोटी से छोटी घटना का लें संज्ञान, करें कार्यवाही

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत तहसील मोंठ प्रांगण में बनाए गए नगर पालिका परिषद समथर, नगर पालिका परिषद चिरगांव एवं नगर पंचायत मोंठ की नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और 11 अप्रैल से प्रारंभ हुई नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील मोंठ परिसर में चल रहे नगर पालिका परिषद समथर, नगर पालिका परिषद चिरगांव एवं नगर पंचायत मोंठ की नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा संबंधित आरओ, एआरओ से नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री के साथ ही नामांकन के लिए आवश्यक अभिलेखों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, उन्होंने सकुशल निर्वाचन हेतु हैंडबुक का भली-भांति अध्ययन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित आरओ/एआरओ तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र के समस्त शस्त्र लाइसेंस को जमा कराया जाना भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति मोंठ में बनाए गए नगर पालिका परिषद चिरगांव, नगर पालिका परिषद समथर, नगर पंचायत मोंठ के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर भी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और शांति पूर्ण ढंग से मतगणना कराए जाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि बेरीकेटिंग मजबूत हो ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन हेतु आने का रूट प्लान पर भी चर्चा की और निर्देश दिए कि किसी भी दशा में नामांकन हेतु आने वाले राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को कोई समस्या ना हो और आवागमन बाधित ना हो, इसे भी सुनिश्चित कर लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *