विद्युत सखियों के द्वारा अधिक से अधिक बिल जमा करायेंः डीडीओ

जनपद में अब तक 01 करोड़ से ऊपर का राजस्व विद्युत सखियों द्वारा कराया गया जमा

 

झाँसीः विकास भवन सभागार में विद्युत सखी एप से संबन्धित प्रक्षिक्षण कायर्क्रम का आयोजन किया गया। कायर्क्रम का शुभारम्भ श्री सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि जनपद में वर्तमान में 144 महिला सदस्य विद्युत सखी के रुप में कार्यरत है, जिनके लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा विद्युत सखी एप को लॉच किया गया है।

कायर्क्रम में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तगर्त गठित एवं स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को विद्युत सखी के रुप में चयन करते हुये प्रतिभाग किया गया। यह विद्युत सखी विगत एक साल से ग्रामीण स्तरों पर विद्युत बिल कलेक्शन का कार्य कर रही है।
प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदीयाँ जैसे विकासखण्ड बामौर की सुश्री संध्या देवी, विकासखण्ड बड़ागाँव की सुश्री चन्दा देवी, विकासखण्ड बबीना की श्रीमती शीला सिंह, विकासखण्ड बामौर की श्रीमती अर्चना देवी का उत्साहवधर्न किया।

उत्कृष्ट कार्य का विवरण निम्न है –
विद्युत सखी का नाम संध्या देवी द्वारा जमा किये गये बिल की धनराशि-1673694, अर्जित कमीशन-23072। विद्युत सखी का नाम- चन्द्रा देवी द्वारा जमा किये गये बिल की धनराशि-498888, अर्जित कमीशन-10429। विद्युत सखी का नाम-शीला सिंह द्वारा जमा किये गये बिल की धनराशि-619630, अर्जित कमीशन-9396। विद्युत सखी का नाम-देवी सिंह, जमा किये गये बिल की धनराशि-198527, अर्जित कमीशन-3525। विद्युत सखी का नाम- अर्चना देवी द्वारा जमा किये गये बिल की धनराशि-201492, अर्जित कमीशन-2542।

इस प्रकार से इन पांच विद्युत सखियों द्वारा कुल रु 31 लाख 92 हजार 231 की धनराशि के बिल जमाकर रु 48 हजार 954 का कमीशन प्राप्त किया गया। जनपद में विद्युत सखी सुश्री संध्या द्वारा विगत 03 माह में 2017610 रुपये की धनराशि के विद्युत बिल, श्रीमती मोहिनी के द्वारा 575955 रुपये, श्रीमती स्वेता सविता के द्वारा 466056/- जमा करते हुये जनपद में अब तक एक करोड़ से ऊपर का राजस्व विद्युत सखी के द्वारा जमा कराया जा चुका है।

कार्यक्रम के अन्त में जिला विकास अधिकारी द्वारा उक्त सूचना के माध्यम से जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा बिल विद्युत सखी के द्वारा जमा कराये जाये, यह सभी विद्युत सखी विद्युत विभाग के संयुक्त संयोजन से कार्य कर रही है।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कायर्क्रम के दौरान 16 दिसम्बर को विकासखण्ड बबीना, बड़ागाँव, बामौर व बंगरा में तथा 17 दिसम्बर को विकास खण्ड चिरगाँव, गुरसरायं, मऊरानीपुर व मोंठ में चयनित विद्युत सखियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण सचिन वर्मा जिला मिशन प्रबन्धक द्वारा दिया गया। कायर्क्रम में बी0एम0एम0 के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *