पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया को झांसी में होगा संपन्न

बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान में 12 मार्च को होगा होली मिलन समारोह

झांसी। बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति महानगर झांसी की आवश्यक बैठक आर पी वर्मा (केंद्रीय संरक्षक) के मुख्य आतिथ्य एवं सानंद सचान (महानगर अध्यक्ष) की अध्यक्षता में मेघा पटेल हॉस्पिटल, गुमनावारा, झाँसी में आहूत की गयी। सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी। सर्वप्रथम महानगर कार्यकारिणी एवं युवा पटेल वाहिनी महानगर कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। बैठक के अन्य बिंदु निम्न है..
जिला कार्यकारिणी द्वारा अक्षय तृतिया पर प्रस्तावित सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन स्थल झाँसी पर सहमति प्रदान की गयी।

होली मिलन समारोह महानगर कार्यकारिणी के तत्वावधान में 12 मार्च रविवार को आयोजित किया जायेगा। होली मिलन समारोह में होली चंदन एवं फूलों से खेली जायेगी एवं सभी के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था होगी। महानगर कार्यकारिणी के विस्तार के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। जिसमें शिव शंकर पटेल,मुकेश सचान, डॉ सुरेश निरंजन, इंद्रपाल सिंह, इंद्र कुमार सचान इंद्र कुमार सचान, राजेंद्र पटेल , महेंद्र पटेल, लवलेश पटेल , राघवेंद्र पटेल, गजेंद्र पटेल, निर्मल पटेल, राम सजीवन पटेल, रंजीत पटेल, पवन पटेल, देवेन्द्र पटेल, लाखन पटेल, अरविंद निरंजन, मनोज पटेल, धर्मेंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन महानगर महामन्त्री श्री बी एल पटेल जी द्वारा एवं अन्त में सभी का आभार महानगर महामन्त्री युवा पटेल वाहिनी श्री निर्मल पटेल जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *