संगठन किसी भी कीमत पर प्रधानों का उत्पीड़न वर्दाश्त नहीं करेगा: कौशल किशोर पाण्डे

झांसी। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय ग्राम प्रधान सम्मेलन राजकीय संग्रालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डे मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन, प्रदेश प्रवक्ता ललित शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता बुन्देलखण्ड प्रभारी हर स्वरूप व्यास ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डे ने कहा कि ग्राम प्रधानों को अपने अधिकारों एवं मांगों के लिए संगठन के बैनर तले एक जुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिए। संगठन किसी भी कीमत पर प्रधानों का उत्पीड़न वर्दाश्त नहीं करेगा। विशिष्ट अतिथि एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने कहा कि वह प्रधानों की मांगों के लिए हमेशा संघर्षरत हैं, अगस्त माह में प्रधानांे की मानदेय व अधिकारों को लेकर विधान परिषद में मांग उठायी है। प्रदेश प्रवक्ता ललित शर्मा ने कहा कि ग्राम प्रधानों को अपने अधिकारों को पहचानना चाहिए ताकि अपने अधिकारों के तहत ग्राम पंचायतों में विकास कार्य तेजी से करा सके। अध्यक्षता करते हुए बुन्देलखण्ड प्रभारी हर स्वरूप व्यास ने ग्राम प्रधानों को पंचायती राज एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान 73 वें संविधान संशोधन में एक संवैधानिक संस्था का जनप्रतिनिधि होता है। ग्राम निधि से बिजली का विल जमा कराये जाने का विरोध जताया।

 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रदीप टांडा, जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष भवानी सिंह मिनी, मंडल महासचिव अतर ंिसह, राजेन्द्र सिंह सेंगर, रनवीर पटेल, जिला महासचिव रहीश यादव, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू मिस्त्री, गिरीश घोष, जिला सचिव किरन कौशल रज्जन यादव, मोनू सिंह बबीना, हरीहर प्रताप बंगरा, रोहित पटेल मऊरानीपुर, जितेन्द्र पटेल गुरसरांय, वीरेन्द्र कुमार बामौर, यशवंत राजपूत मोंठ, चन्द्रभान दांगी चिरगांव, रघुनाथ यादव ब्लाॅक अध्यक्ष बड़ागांव, रामप्रताप अहिरवार, श्याम सिंह दद्दा, रामसदोहर यादव, अवध विहारी, नरेन्द्र नरवरिया, देवीदयाल, हरिकिशुन, हरी किशन वंशकार प्रधान, मानवेन्द्र सिंह, रवीन्द्र यादव प्रधान, नरेन्द्र सिंह, शिवकुमार, मनोज तिवारी, वकील अहमद, पर्वत राजपूत, नीलू देदर, मुकेश अहिरवार, रिंकू कुशवाहा, लाला पाली, अरूण सेना, अरविन्द बमरौली, पर्वत राजपूत, मनोज यादव, राहुल राजपूत, रामकृपाल गुर्जर, देवेन्द्र करकोस, लक्ष्मी कुशवाहा, विजय राम, नीतेश, सौरभ राजा पालर, सुरोमन दास, जगदीश कुशवाहा, कमलेश भार्गव, सूर्यान्श इमलौटा, हरदास आर्य, बृजेश राजपूत, अमर सिंह कुशवाहा, रेखा चचैदिया, चन्द्रभान परमार, बद्री छियोटा, गीता देवी, ऊदल प्रभूदयाल, परमलाल, नैपाल सिंह, बादाम सिंह, कृष्णकुमार, कृष्णविहारी करगुव,ा आशा जीत, अमित कुमार जैन, उमा देवी सहित आदि ग्राम प्रधान व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष प्रदीप टांडा ने किया व अंत में जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप राजपूत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *