किसान सम्मान दिवस पर गरौठा विधायक की कृषि अधिकारी को फटकार
कहा,बिहार व हरियाणा की बात छोड़ो, झांसी के मोंठ में कैसे हो पराली प्रबंधन ?
झांसी। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की जयंती को दीनदयाल सभागार में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर किसान मेला भी लगाया गया। कार्यक्रम में मऊरानीपुर विधायक डॉ. रश्मि आर्या, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व गरौठा विधायक समेत भारतीय जनता किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबिहारी गुप्ता भी मौजूद रहे। किसान मेला में गरौठा के विधायक जवाहर लाल राजपूत ने जिला कृषि अधिकारी केके सिंह की खराब पराली प्रबंधन पर जमकर फटकार लगा दी।
उन्होंने कहा कि आप बिहार और हरियाणा की बात करते हैं। झांसी और बुन्देलखण्ड में पराली प्रबन्धन पर क्यों बात नहीं करते। जबकि 2 साल से आप पराली प्रबंधन का रोलर नहीं खरीद पा रहे हैं। मैंने प्रदेश स्तर पर शासन को पत्र भी लिखकर भेजा है। यहां तक कि आपको अपनी विधायक निधि भी देने के लिए कहा था। लेकिन दो साल में पराली प्रबंधन पर कोई खास कार्य नहीं हो सका। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी के सफाई भरे बयान को काटते हुए कहा कि आप लिखित में बताइए कि खेत से पराली कैसे उठाई जा सकती है। अगली फसल के लिए कैसे तैयारी हो। विधायक का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने पराली प्रबंधन से मशरूम उत्पादन पर कार्य कर रहे प्रवीण वर्मा के प्रयास के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई।