मंडलायुक्त की पहल पर, ऐसे पटरी पर आई झांसी की पेयजल व्यवस्था

झांसी। विगत वर्षों में झांसी में पेयजल को लेकर काफी गम्भीर समस्यायें बनी हुयी थी जलापूर्ति बाधित हो जाती थी। मण्डलायुक्त डा.अजय शंकर पाण्डेय ने पहले से ही ग्रीष्म ऋतु पेयजल योजना बनाकर तथा सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इस पेयजल योजना को पटरी पर लाने के लिए निर्देश दिये गये जोकि इस प्रकार रहे।

 

नगर निगम अन्तर्गत पेयजलापूर्ति का मुख्य श्रोत बबीना स्थित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट है, जिसकी क्षमता 110 एमएलडी है। उक्त वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के रख-रखाव व संचालन का कार्य कार्यदायी संस्थान, परियोजना प्रबन्धक उप्र जल निगम द्वारा किया जाता है। अप्रैल माह के प्रारम्भ में पाया गया कि उक्त बबीना स्थित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट 85 से 95 एमएलडी की क्षमता पर ही कार्य कर रहा है जिसके फलस्वरूप झांसी नगर निगम के अधिकांश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसके दृष्टिगत मण्डलायुक्त द्वारा विभिन्न समीक्षा बैठकों में उप्र जल निगम को उक्त वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की कमियों को दूर करते हुये अपनी पूर्ण क्षमता 110 एमएलडी पर चलाने के लिए निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा अपर मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग से उक्त प्लान्ट की कमियों को दूर करने के लिए शासन से तकनीकी टीम भेजने का अनुरोध किया गया। जिस पर तकनीकी टीम द्वारा उक्त प्लान्ट की कमियों को दूर किया गया। वर्तमान में उक्त प्लाण्ट अपनी पूर्ण क्षमता 110 एमएलडी पर कार्य कर रहा है। जिससे नगर निगम के समस्त क्षेत्रों / ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जलापूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। झांसी डिवीजन जल संस्थान में अधिष्ठापित फिल्टर नंबर 2 जो विगत कई वर्षों से बन्द था। मण्डलायुक्त से प्राप्त निर्देशों के उपरान्त सफाई का कार्य कराया गया है। जिससे वर्तमान में झांसी नगर को अतिरिक्त 03 एमएलडी पानी की जलापूर्ति हो रही है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्याग्रस्त व पाइप लाइनविहीन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति कराई जा रही है। मण्डलायुक्त द्वारा टैंकरों का पूर्ण सम्बन्धित नगर निकायों को दिये जाने के दृष्टिगत टैंकरों का संचालन कुशल प्रबन्धन के माध्यम से हो रहा है व नियमित रूप से टैंकरों द्वारा जलापूर्ति हो रही है। इसके साथ ही टैंकरों में जीपीएस भी लगाये गये है, जीपीएस के माध्यम से टैंकरों के मोनीटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक स्थिति में जलापूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश के दृष्टिगत खराब मोटर पम्पों को 24 घन्टे के भीतर ठीक / मरम्मत कराने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 40 स्पेयर मोटर्स झांसी स्टोर में उपलब्ध है, जिन्हें किन्ही भी आकस्मिक स्थिति में उपयोग में लाया जा सकता है। लीकेज के कारण बहुत सा पानी बर्बाद हो जाता था तथा माताटीला प्लाण्ट से बबीना तक लीकेज देखने के लिए अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई विभाग को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये तथा बबीना से झाँसी शहर तक पेट्रोलिंग करने के लिए अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान / जल निगम को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया कि 03 दिनों के भीतर टीम गठित करके लीकेज पकड़ने का विशेष अभियान चलायें तथा पायी गयी लीकेज को मरम्मत करने के लिए महाप्रबन्धक, जल संस्थान को भी निर्देशित किया गया कि नगर आयुक्त नगर निगम से समन्वय स्थापित कर पायी गयी लीकेज को 03 दिन के अन्दर ठीक कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *