जीआईसी शताब्दी समारोह में आयेंगे देश विदेश मे उच्च पदों पर आसीन कॉलेज के पुराने छात्र

झांसी । वीरांगना नगरी झांसी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे शताब्दी समारोह में देश और विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके पुराने छात्रों को आमंत्रित कर कॉलेज की पठन पाठन से जुड़ी गौरवशाली परंपरा को नमन किया जायेगा।

इस संबंध में कॉलेज के प्राक्तन छात्र संगठन के तत्वाधान में यहां शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति अध्यक्ष डा. अशोक सक्सेना ने बताया कि जीआईसी की स्थापना 1921 में हुई थी और तब से लेकर अब तक कॉलेज से पढ़कर निकले कई होनहार छात्रों ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा से झंडे गाड़े हैं। काॅलेज की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 18 और 19 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे शताब्दी समारोह में इन प्रतिभाशाली छात्रों में से लगभग 500 छात्रों के शामिल होने की संभावना है।

कॉलेज से पढ़कर निकले प्रतिभावान छात्रों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत, पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद , कॉलेज के पहले हाईस्कूल टॉपर और लखनऊ में डॉक्टर संजीव अवस्थी, आईपीएस आदर्श सोनी, अमेरिका में प्रोफेसर लवीन कैनाल, राम नारायण अग्रवाल, अमेरकिा से ही प्रोफेसर हरगोविंद सिंह राठौर सहित कई अन्य पुराने प्रतिभाशाली छात्रों के शामिल होने की संभावना है।

संयुक्त सचित विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां गठित की जा रहीं हैं। वार्ता के बाद शताब्दी समारोह के लोगों का भी विमोचन किया गया। इस दौरान प्रकाश अग्रवाल, अरविंद दुबे, राकेश पाठक, अनिल श्रीवास्तव, सीए जयंत, मणि जैन , संदीप द्विवेदी, डा. केके साहू, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *