नगर आयुक्त वार्ड 57 का किया निरीक्षण, मिली तमाम खामियां

झांसी। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर सफाई से सम्बन्धित की गई शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता सम्बन्धी रेण्डम जानकारी के लिए शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर वार्ता की गई। इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 57 सीपी मिशन कम्पाउंड का निरीक्षण किया। जहां खामियां पाये जाने पर उन्होंने संबधित को खामियां दूर करने के निर्देश दिए।

 

शिकायतकर्ता चन्द्रशेखर, श्रीमती शशि से दूरभाष पर वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो शिकायत की गई थी वह सन्तोषजन रूप से निस्तारित करा दी गई है। शिवनाथ सिंह द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में फॉगिग पूर्ण तरीके से नही करायी गई, मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि शिकायकर्ता के क्षेत्र में फॉगिंग कराना सुनिश्चित किया जाये तथा फॉगिंग कराते हुए फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराये जाये। मिशन कम्पाउण्ड मैन गेट पर नाला काफी भरा हुआ पाया गया तथा गेट के कार्नर पर खाली प्लाट पर कूडा डला होने से गन्दगी पायी गई जिसे तत्काल उठान कराते हुए सफाई कराने के निर्देश दिये गये। मिशन गेट पर सरवरिया स्वीट्स द्वारा ईंटे सड़क पर रखी हुई पायी गई जिसे जब्त कर जुर्माना लगाये जाने के निर्देश दिये गये। सरवरिया स्वीट्स द्वारा सड़क किनारे ट्रांसफार्मर के पास बड़ा जेनरेटर भी रखा हुआ है जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये अन्यथा की स्थिति में नगर निगम टीम को जब्त करने के निर्देश दिये गये। मिशन गेट से निरंकारी आश्रम तक सड़क किनारे काफी गन्दगी पायी गई। क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि उक्त क्षेत्र में समुचित सफाई कराकर फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाये। मिशन कम्पाउण्ड क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर डला पाया गया। क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को सम्बन्धित भवन स्वामियों को नोटिस निर्गत करने एवं जुर्माना लगाये जाने के निर्देश दिये गये। मिशन कम्पाउण्ड में खाली प्लाटों में कूडा डला पाया गया, जिसे तत्काल सफाई कराकर सम्बन्धित प्लाट मालिकों पर नियमानुसार नोटिस/जुर्माना लगाये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। यादव दूध भण्डार के पास सेकेन्डरी प्वाइंट पर समुचित रूप से एपेक्स लगवाये जाने के लिए मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये गये।
मिशन कम्पाउण्ड में जीआईसी हॉस्टल के पीछे खाली प्लाट पर काफी कूडा डला पाया गया। जिसका उठान कराकर सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

 

डोर-टू-डोर संस्था यूजर चार्ज वसूली की नहीं दे सकी जानकारी

डोर-टू-डोर संस्था से वार्ड 57 के यूजर चार्ज की वसूली की जानकारी प्राप्त की गई, मौके पर सुपरवाइजर के पास कोई सूची उपलब्ध नही पायी गई तथा कामर्शिलय प्रतिष्ठानों से वसूली बहुत कम की गई। निर्देश दिये गये कि वार्ड में भवनों की संख्या के आधार पर शतप्रतिशत यूजर चार्ज की वसूली की जाये। मौके पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक एवं हवलदार द्वारा कर्मचारियों के वीट पर कार्य करते हुए फोटोग्राफ नही दिखाये जा सके। वार्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों की उपस्थित का अवलोकन करने पर श्रीमती सुमित्रा पत्नी रामकुमार आ.सो. बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उक्त अनुपस्थित कर्मचारी को क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक एवं हवलदार के साथ व्यक्तिगत सुनवाई कर आख्या अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *