संचारी रोगों के नियंत्रण में नगर निकायों व पंचायतों की अहम भूमिका: मंडलायुक्त

संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए लाल दवा-लाल कपड़ा का करें इस्तेमाल

 

झांसी। संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण को लेकर मंडलायुक्त डा. अजय शंकर पण्डेय ने मंगलवार को स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार को रोकने, निरोधात्मक कार्यवाही तथा जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कटे हुए फल बेचने वालों को संवेदनशील बनाया जाये तथा लाल कपड़े से कटे हुए फलों को ढकने की सलाह दी जाये। उन्होंने यह भी बताया कि लाल दवा (पोटेशियम परमैंगनेट) के उपयोग के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जाये।

 

मण्डलायुक्त ने कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण एवं सही उपचार उ.प्र. सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए अप्रैल माह में चलाये जा रहे अभियान के माध्यम से फ्रंट लाइन वर्कर घर-घर भ्रमण संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा कर वांछित सूचनाएं संकलित कर रहे हैं। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज विभाग के क्षेत्र स्तरीय कार्मिकों का विशेष सहयोग लिया जा रहा है।मण्डलायुक्त ने कहा कि नगर व ग्राम विकास विभाग के अधिकारी विशेष साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये तथा समुदाय में बीमारियों से बचावों के उपायों पर व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रयास करें। मंडलायुक्त ने जनसामान्य से अपील की है कि मच्छर प्रतिरोधी उपाय जैसे-मच्छरदानी का उपयोग, खिड़कियों पर मच्छरजाली लगाना, पानी जमा न होने देना, कूलर की नियमित सफाई, पानी की टंकियों को ढककर रखना, ऐसे कपड़े पहनने जिससे अधिक से अधिक शरीर ढका रहे साथ ही यदि बुखार आये तो बिना देरी किये अस्पताल आएं। नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत सुबह 5 से 8 बजे तक साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी निगरानी के लिए प्रत्येक वार्ड के लिये एक नोडल अधिकारी लगाया गया है इसके अतिरिक्त ड्रेनेज की सफाई, सेनेटाइजेशन, मलेरिया कन्ट्रोल स्प्रे तथा कचरा डपिंग प्वाइंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंडलायुक्त ने मंडल स्तर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ अल्पना बरतरिया व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडल प्रबंधक आनंद चौबे को संचारी रोग अभियान के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, डा. आरके सोनी, अपर निदेशक पशु पालन, संयुक्त कृषि निदेशक एसएस चौहान, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार, एडी बेसिक, तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी, एन्टामोलोजिस्ट डा. रविदास, धीरज चौहान, जयप्रकाश आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *