सांसद अनुराग शर्मा ने किया ब्रदर्स इलेक्ट्रिक शोरुम का शुभारम्भ

झाँसी। बाहर लक्ष्मी गेट, मण्डी रोड लगन मण्डपम परिसर स्थित ब्रदर्स इलेक्ट्रिक शोरुम का शुभारम्भ आज शनिवार 16 सितम्बर को सांसद झाँसी ललितपुर अनुराग शर्मा ने फीता काटकर किया, साथ ही तीन ई रिक्सा खरीदने वाले ग्राहकों एवं एक ई बाईक खरीददार को अपने कर कमलों से चाबियां सौंपी।

अतिथियों का स्वागत शोरुम संचालक रजत बिंदल, आयुश अग्रवाल एवं सूरज नगरिया ने पुष्प गुच्छ एवं बुकें भेंटकर किया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए शोरुम संचालकों ने बताया कि उनके इस नवीनतम शोरुम पर इलेक्ट्रिक ” ई” बाइक एवं “ई रिक्सा”आकर्षक रंग तथा लेटेस्ट माँडल में उपलब्ध हैं। आपने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के प्रमोशन एवं केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर अमल करते हुए देश एवं शहर के वातावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सहयोग करने हेतु तथा स्वदेशी उत्पादों को बढावा देने के उद्देश्य से यह डीलरशिप ली गयी है, जिसमें दुपहिया एवं तीन पहिया वाहन स्वामियों को एक ओर जहां रोज -रोज पेट्रोल भरवाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी वहीं शहर का वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा।संचालन रजत बिंदल ने किया। अंत में सूरज नगरिया एवं आयुश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल,व्यापारी नेता संजय पटवारी, रामरतन अग्रवाल, राजीव नगरिया,श्रीमती अलका अग्रवाल, जयकिशन प्रेमानी सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *