एमएलसी शिक्षक चुनाव : झांसी में 79.63 प्रतिशत रहा मतदान

झांसी। कड़ाके की सर्दी में धुंध और शीतलहर के बीच सोमवार की सुबह 8 से शुरू हुआ शिक्षक एमएलसी द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 जिले सभी 25 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे तक सम्पन्न हो गया। पहले दो घंटे में 10 बजे तक जिले में 8 प्रतिशत मतदान ही हुआ था। उसके बाद मतदान ने गति पकड़ ली। शाम के 4 बजे मतदान का कुल प्रतिशत 79.63 पर जा पहुंचा। निर्वाचन अधिकारी समेत जिले व मण्डल के अधिकारियों ने भी मतदान केंद्रों पर घूम घूम कर पूरे दिन जायजा लिया। वहीं प्रत्येक मतदान स्थल पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। चुनाव पूर्ण रूप से निष्पक्ष और सुचितापूर्वक कराने को सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की टीम अलर्ट मोड में नजर आई।

प्रयागराज-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 के लिए सोमवार की सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले में बनाए गए कुल 23 मतदान केंद्रों के 25 मतदेय स्थलों पर 4639 शिक्षकों को मतदान किया जाना था। सुबह से ही कड़ाके की सर्दी में तेज शीतलहर और धुंध के बीच भी शिक्षकों ने मतदान शुरू कर दिया।


गौरतलब है कि प्रयागराज-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 के लिए प्रयागराज से लेकर झांसी तक 10 जनपदों के 141 बूथों पर कुल 34 हजार 495 शिक्षक मतदाताओं को मतदान करना था। इन मतदाताओं के मतों पर सभी 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

कुछ यूं रहा पूरे दिन मतदान का प्रतिशत
इलाहाबाद- झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 के तहत जनपद- झाँसी में 25 मतदेय स्थलों पर प्रातः 10 बजे तक कुल 4639 मतदाताओं में से 412 मत डाले गए, जिसका मतदान प्रतिशत 8.88 प्रतिशत रहा। अपरान्ह 12 बजे तक 1573 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 33.91 प्रतिशत रहा तथा अपराह्न 02 बजे तक 2889 मत डाले गए जो मतदान का 62.28 प्रतिशत बताया गया। वहीं 04 बजे तक मतदान प्रतिशत 79.63 पर जा पहुंचा और कुल 3694 मत डाले गए।

 

4 बजते ही मतदान रोकने के निर्देश
एसडीएम निधि वंशल ने बताया कि पूरे दिन मतदान शान्ति पूर्ण ढंग से चलता रहा है। अभी 4 बजे मतदान बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। जो अंदर हैं उन्हें मतदान कराया जा रहा है। बिना आई डी कॉर्ड के किसी को भी मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई है। सभी को वापस भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *