मैराथन हर उम्र की महिलाओं में भरेगी आत्मविश्वास : प्रदीप नरवाल

झांसी।शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रदेश महासचिव अखिलेश शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में मैराथन मणिकरन की मैराथन दौड़ को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।


मुख्य अतिथि प्रदीप नरवाल ने कहा की बुंदेलखंड में पहली बार महिलाओं के लिए एक मैराथन दौड़ का आयोजन श्रीमति प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार की जा रही है इसमें 15 वर्ष की आयु से कितनी भी वर्ष की आयु की महिलाएं भाग ले सकती हैं। जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी द्वितीय पुरस्कार में 25 स्मार्टफोन तृतीय पुरस्कार में 100 फिटनेस बैंड ,1000 मेडल एवं सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति में आत्मविश्वास जगाना है।
प्रभारी प्रदेश महासचिव श्री अखिलेश शुक्ला जी ने बताया कि मैराथन प्रातः 7:00 मुक्ता काशी मंच झांसी से प्रारंभ की जाएगी।  सभा का संचालन शंभू सेन ने किया आभार भरत राय ने व्यक्त किया।


उक्त अवसर पर अरविंद वशिष्ठ, राजेंद्र रेजा ,राहुल रिछारिया,मनीराम कुशवाहा,इम्तियाज हुसैन,सुनील तिवारी, जितेन्द्र भदौरिया,प्रिंस कटियार, अखलाख मकरानी,छोटे राजा कमर,अनु श्रीवास्तव,शिवम नायक,सफीक अहमद मुन्ना,शिवम नायक,अनवर अली,मजहर अली,अजहर खान, बकील चौधरी,हैदर अली,मनीष रैकवार,रवि पंडित,मनोज तिवारी,रसीद मंसूरी,अफसर ख़ान,कुंवर छोटे राजा ,आरिफ सलीम,शैलेश सिंह,शेखर नलवंशी, गोलू पराशर,आकाश, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *