जनपद में 05 कुख्यात अपराधियों को हुई आजीवन कारावास सजा

गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा दिलाएं : डीएम

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में अभियोजन समिति की बैठक कर अधिक से अधिक वादो का निस्तारण व कार्यवाही करने के सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले शासकीय अधिवक्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि जनपद न्यायालयों या अन्य दूसरे न्यायालयों में लम्बित अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कराया जाये। जो वाद बहस के योग्य हो उसमें बहस तथा जिसमें बहस हो चुकी हो उसमें कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने प्रकरणो में गवाहो की उपस्थिति पर भी बल देते हुए कहा कि अधिक से अधिक वादों में अभियुक्तों को सजा दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों का निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। लंबित मामलों की सूची तैयार करते हुए उन पर अधिक फोकस करें।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि पास्को एक्ट के मुकदमों में अधिवक्ता गण मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाएं। जनपद में इस माह शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए टिंकू उर्फ ब्रज बिहारी 302 आजीवन कारावास, थाना लहचूरा,निवासी- लहचूरा, आनन्द राजपूत, 302 आजीवन कारावास, थाना बबीना,निवासी- बबीना, केशव, 302, 364 थाना नबावाद, आजीवन करावास निवासी- गोरामछिया, दीपक, 302,364, एसी- एसटी, आजीवन कारावास, थाना सीपरी बाजार निवासी- सीपरी बाज़ार सहित पंकज, 376 व पॉक्सो एक्ट आजीवन काराबास, थाना सदर बाजार,निवासी- सदर बाजार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

 

आबकारी अपराधों के नियन्त्रण के लिए मारे गए छापों का विवरण, कृषि प्रकोष्ठ द्वारा न्यायालय भेजे गए मामले, खाद्य अप मिश्रण निवारण अधिनियम केतहत कार्रवाई, श्रम विभाग से संबधित विवरण पत्र मिशन शक्ति से सम्बन्धित मामले पाक्सों एक्ट, जुवैनाइल एक्ट, आर्म्स एक्ट, एक्साईज एक्ट आदि पर गहन समीक्षा कर प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *