कोतवाली पुलिस ने बरामद किए 13 लाख 82 हजार

युवक पिठ्ठू बैग में बिना किसी प्रपत्र के ले जा रहा था रुपया

झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मिनर्वा चौराहे पर चैंकिग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से कुल 13 लाख 82 हजार रुपये नगदी बरामद हुई। युवक रुपयों से संबंधित कोई प्रपत्र पेश न कर सका इसके चलते नगदी जब्त कर आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया।

 

लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत झाँसी पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले अंतर्राज्यीय,अंतर्जनपदीय बॉर्डरों, चौराहों, नाकों सहित अन्य संभावित स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की शाम को थाना कोतवाली पुलिस का0 744 सौरभ सिंह व चौकी प्रभारी मिनर्वा उनि आशीष सिंह मय हमराह पुलिस बल के मिनर्वा चौराहे थाना क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के चलते संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की तलाशी ली रहे थे। तभी एक व्यक्ति अपनी पीठ पर काले रंग का पिट्टू बैग लिये कोतवाली ढाल की तरफ से मिनर्वा की तरफ आता दिखाई दिया।

 

संदिग्ध प्रतीत होने पर हमराहियो की मदद से वीडियो ग्राफी कराते हुए चेकिंग की गयी, तो उसके काले बैग के अन्दर से कुल 13 लाख 82 हजार रुपये नगद बरामद हुए। पूछे जाने पर वह कोई भी प्रपत्र रुपयों से संबंधित नहीं दिखा सका। उसने अपना नाम वैभव गुप्ता पुत्र रमाकान्त गुप्ता निवासी उबौरा थाना निवाड़ी जनपद निवाड़ी बताया। विडियोग्राफी कराते हुए रुपयों की गिनती की गयी। पैसों के सम्बन्ध मे पूछताछ किया तो कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा सका।

नियमानुसार बरामद कैश की मात्रा 10 लाख से ऊपर थी, इसलिए आयकर विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने की सूचना दी गयी। बरामद कैश को ट्रेजरी झांसी मे जमा कराया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *