पेयजल समस्या को लेकर कांग्रेस का निर्जल अनशन, महिला हुई अचेत

झाँसी : शहर कांग्रेस कमेटी की तत्वाधान में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में महानगर में पानी की किल्लत को लेकर निर्जल अनशन किया गया। कांग्रेस टास्क फोर्स क्षेत्रीय जनता के साथ अनशन पर बैठ गई और अनशन के दौरान कांग्रेसियों ने पानी तक नहीं पिया। क्षेत्र की गीता बाई अनशन के दौरान गर्मी के कारण बेहोश हो गईं, जिस कारण अफरातफरी मच गई। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित चौरसिया ने आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया।

अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि यदि सरकार संवेदनशील और कार्य करने की मंशा होती तो झाँसी महानगर पानी के लिए हाहाकार न कर रहा होता। नारायण बाग तिराहे वाली इसी टंकी को प्राथमिकता के आधार पर सुचारु किया जा सकता था। इस टंकी का निर्माण पूर्ण हो चुका है। केवल पाइपलाइन का काम बाकी है। इसके चलते अन्नपूर्णा कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, सत्यम कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, मद्रासी कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी, राय कॉलोनी, शिव कॉलोनी, अमान का बगीचा आदि क्षेत्र पानी की किल्लत झेल रहे हैं। क्षेत्रवासी 2-2 किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं। यदि समय पर टंकी से सप्लाई शुरु हो जाती तो वह ऐसे भयानक जल संकट से बच सकते थे।

खुशीपुरा, अलीगोल, बिजौली, हंसारी, लहर गिर्द, नगरा, खाती बाबा और दरीगरान क्षेत्रों की पानी की टंकियां अपूर्ण पड़ी हैं। यदि उन पर समय पर ध्यान दे दिया जाता तो महानगर के बाशिंदे के पानी की बूंद बूंद न तरसते। सरकार की अमृत योजना कछुआ की गति से चल रही है। सरकारी अमले की लापरवाही को जनता भोग रही है। न तो ठेकेदारों का समय पर पैसा दिया जा रहा है और न ही सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

रोहित चौरसिया ने जब 2022 में पानी की टंकी चालू करने की बात कही तो अरविंद वशिष्ठ ने कहा हमारा अनशन भी तभी तक जारी रहेगा। यदि उचित आश्वासन नहीं मिलता कांग्रेसी पानी नहीं पिएंगे। इस पर प्रोजेक्ट मैनेजर जल निगम ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्रता से इस पानी की टंकी को चालू कराने का प्रयास करेंगे।

निर्जल अनशन पर राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, युवराज सिंह यादव, अमित चक्रवर्ती, मुन्नी देवी अहिरवार, मनीष रायकवार, रसीद कुरैशी, सचिन श्रीवास, आरके अमरया आदि बैठे। उक्त अवसर पर क्षेत्र के गणेश भारती, आकाश महाराज, कोमल रायकवार, उमेश चक्रवर्ती, नरेश साहू, संतोष साहू, शारदा देवी, सरोज, वंदना, मीना, सुमन, बसंती, माया देवी, ममता, गीता, गिरजा आदि धरने पर बैठे और जल्द पानी की सप्लाई कराने की मांग की।

बोले पार्षद, जनता को गुमराह कर धरने में शामिल किया

वार्ड न. 50 डड़ियापुरा के सभासद किशोरी रायकवार ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा लोगों को गुमराह कर धरने में शामिल किया गया। लोगों से कहा गया कि चलो पानी की टंकी से पानी चालू कराएं।

रायकवार ने कहा कि उनके वार्ड में पानी के 60 टैंकर पॉइंट हैं। इनसे प्रत्येक व्यक्ति को पानी पहुंचाया जा रहा है। टंकी का कार्य कोरोना की वजह से रुका हुआ था, जो 17 जून से सुचारू होगा। नारायण बाग से होते हुए पानी की पाइप लाइन आना है। उसकी एनओसी 2-3 दिन में आने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी अमृत योजना के तहत पानी की समस्या का समाधान किया जाना है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *