डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

झांसी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में घूम-घूमकर कार्यालय में कर्मचारियों के होने की जांच की एवं उपस्थिति पंजिका से समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति ली। 02 कर्मचारी बिना पूर्व सूचना एवं स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाये गये, जिनका वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि का नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए गए।

 

निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अवकाश पर होने की सूचना उन्हें दी गई हैं, परन्तु पंजिका में उनके अवकाश पर होना अंकित नहीं किया गया है एवं न ही उनका अवकाश प्रार्थना पत्र पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त कर्मचारियों से लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर अवकाश स्वीकृति उपरान्त ही उन्हें अवकाश पर होने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही उपस्थिति पंजिका में उनका अवकाश अंकित किया जाए।

 

उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी के कक्ष का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी राम मुरारी लाल उपस्थित नहीं पाये गये, जिसके सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि उनके पास माध्यिमक शिक्षा का भी चार्ज है। निर्देश दिए गए कि वित्त एवं लेखाधिकारी राम मुरारी लाल की कार्यालय में उपस्थिति के सम्बन्ध में एक रोस्टर तैयार किया जाए एवं रोस्टर को उनके कक्ष के बाहर चस्पा किया जाए।जिलाधिकारी ने कार्यालय के आसपास गंदगी व अनियंत्रित झाड़ झाड़ियां पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि संचारी रोगों और कोविड-19 के दृष्टिगत उक्त स्थिति ठीक नहीं है उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वप्रथम गंदगी कूड़ा- करकट को साफ कराया जाए।उन्होंने कोविड-19 की गाइड लाइन का भी पालन किए जाने के निर्देश दिए और कहा की मास्क और उचित दूरी बनाए रखना अत्यंत जरूरी है। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *