सनातन की परंपरा को लगातार निभाया गया तो हिंदुत्व मजबूत होगा : पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि

ओरछा के कंचना घाट पर गंगा आरती के दौरान काशी की तस्वीर नजर आई

झांसी। जिले की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के भगवान राम राजा की नगरी ओरछा की बेतवा तट पर जब गंगा आरती का आयोजन हुआ, तो समूचे काशी की तस्वीर जीवंत हो उठी। वाराणसी में भी प्रतिदिन गंगा घाट पर जीवनदायिनी तथा मोक्ष दायिनी मां गंगा की आरती की परंपरा है। इसी परंपरा के चलते ओरछा के कंचना घाट पर बेतवा नदी के तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।

 

गंगा समग्र ओरछा आरती समिति के तत्वाधान में आयोजित इस गंगा आरती में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि, पूर्व सांसद तथा श्री राम जन्म भूमि न्यास अयोध्या धाम के कार्यकारी अध्यक्ष डा.राम विलास वेदांती ने कहा कि मां गंगा की आरती सनातन धर्म में पूर्ण लाभ के कर्मों में से एक है। उन्होंने कहा कि सनातन की इस परंपरा को यदि लगातार निभाया जाता रहा तो हिंदुत्व तो मजबूत होगा ही साथ ही साथ प्रत्येक नदी तालाब पोखर कुएं आदि भी स्वक्ष तथा निर्मल होंगे। देश के हालातों पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि हमें तुष्टीकरण की नीति से ऊपर उठना पड़ेगा। केंद्र की मोदी सरकार तथा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है। लेकिन राष्ट्र विरोधी तत्वों भी लगातार सक्रिय हैं इसलिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी तथा ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित दिलीप पांडे ने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक तालाब, नदी तथा कुओं पर भी इसी तरह आरती का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, मऊरानीपुर विधायक डा.रश्मि आर्य पप्पू सेठ शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित मिश्रा आरती आयाम प्रांत सह प्रमुख, डॉक्टर सुशील श्रीवास्तव मीडिया प्रमुख, सचिन सिंह गंगावाहिनी प्रांत सह प्रमुख, सचिन दीक्षित गंगा वाहिनी विभाग प्रमुख, मनोज त्रिवेदी, राजेश जी प्रांत संयोजक प्रांत गंगा समग्र, बृजमोहन यादव, बृजेश शुक्ला, शिव बोधन, लालजी यादव संगठन मंत्री,
राजेंद्र सिंह कुशवाहा प्रदेश प्रभारी गंगा समग्र राजस्थान, कमल सहगल, सुनील पाराशर, गोकुल दुबे, अनिल मुस्तारिया, संजय कंचन, पीयूष रावत, गोविंद सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह परमार, राजेंद्र अग्रवाल , सभासद बंटी सोनी, डा. लाला शर्मा, ऋषभ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आमोदानंद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *