पत्रकारों के रूप में परिवार मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है : डॉ. संदीप सरावगी

पत्रकार एकता संघ के 8वें वार्षिकोत्सव पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

झांसी। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार एकता संघ के 8वें वार्षिकोत्सव पर राजकीय संग्रहालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। अयोध्या पावन पीठ के पीठाधेश्वर वैदेही बल्लभ महाराज, समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, स्वदेश नायक, हेमंत रावत, सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उदैनिया, मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी एवं मंडल महामंत्री पंकज रावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत पश्चात अतिथियों ने अपने – अपने विचार क्रमशः कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के समक्ष सांझा किए। जिसमें समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाओं से अपने उद्बोधन की शुरुआत में कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे पत्रकारों के रूप में मुझे बहुत बड़ा परिवार मिला।

संविधान के चौथे सतंभ कहे जाने वाले पत्रकार बिना किसी की परवाह किए जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करते आए हैं पत्रकारों का जीवन सदैव संघर्षों से भरा हुआ है, पत्रकारों के संघर्षों को कम करने के लिए संघर्ष सेवा समिति सदैव तत्पर है, आगे कहा कि अब वक्त आ गया है समाज में पत्रकारों को उचित स्थान देने के लिए यूनिक सिविल कोड बनाए जाए जिससे पत्रकार बेखौफ होकर समाज में निष्पक्ष व निडर होकर खबरों का प्रकाशन कर सकें।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों, पत्रकारों, शिक्षाविद्वजनों एवं समाजसेवियों को सम्मान पत्र एवं समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा जिला महामंत्री मनीष शेषा जिला मीडिया प्रभारी दयाशंकर विश्वकर्मा जिला मंत्री सुरेंद्र राजपूत जिला सचिव विवेक तिवारी तहसील अध्यक्ष मोहन सिंह दांगी तहसील अध्यक्ष गुरसराय आयुष त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *