झांसी, जालौन और ललितपुर में वेलनेस सेंटर बन रहे ग्रामीणों के लिए मददगार

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से सुधरी बुंदेलखंड की सेहत

 

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर सरकार का है फोकस

 

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड की सेहत सुधारने पर ख़ास ध्यान दे रही है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने वाली योजनाओं पर तेज गति से काम चल रहा है। झांसी मंडल के तीन जनपदों में स्थित 821 में से 461 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं का विस्तार करते हुए उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जा चुका है। बाकी बचे उप स्वास्थ्य केंद्रों को भी क्रमबद्ध तरीके से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील करने प्रक्रिया चल रही है।


झांसी मंडल में आधे से अधिक उप स्वास्थ्य केंद्र हुए अपग्रेड
उप स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील होने के बाद यहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती हो जाती है और मरीजों को परामर्श की सुविधा उपलब्ध होती है। कई तरह की जांच व दवाओं की भी उपलब्धता यहां रहती है। स्वास्थ्य और परामर्श से जुड़ी कई अन्य तरह की सुविधाएं इन केंद्रों पर मुहैया कराई जाती है। झांसी के 338 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 161, ललितपुर के 197 में से 99 और जालौन के 286 में से 201 उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा चुका है। झांसी मंडल के तीनों जनपदों में 821 में से 461 उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदला जा चुका है, जिसका ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।

बाकी केंद्रों को भी अपग्रेड करने की चल रही प्रक्रिया
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के झांसी मंडल के परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे बताते हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित कर स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने की प्रक्रिया चल रही है। झांसी मंडल में तेजी से काम चल रहा है और तीनों जनपदों में लक्षित संख्या के मुताबिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को क्रियाशील करने पर काम चल रहा है। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाकर बड़ी संख्या में लोगों को इन केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *