हेल्थ एवं वेलनेस उपकेंद्र बनगुवा बना राज्य स्तरीय एनक्यूएएस मूल्यांकन मण्डल का पहला उपकेंद्र

जनपद के उपकेंद्र का हुआ एनक्यूएएस राज्य स्तरीय निरीक्षण
एचडबल्यूसी में एनक्यूएएस के मानको के आधार पर गुणवत्ता में किया जा रहा सुधार

झाँसी। क्वालटी एश्योंरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य इकाइयों का एनक्यूएएस के मानको के आधार पर सुधार किया जाता है। जिससे जनमानस को गुणवत्तापरक सुविधाए उपलब्ध कराई जाये। इसी क्रम में जनपद का बनगुवा हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर मण्डल का पहला उपकेंद्र है जिसका क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि जनपद के बड़ागाँव ब्लॉक स्थित उपकेंद्र बनगुवा मण्डल का पहला ऐसा उपकेंद्र है जिसका एनक्यूएएस के अंतर्गत आज पहला राज्य स्तरीय निरीक्षण किया गया है। इस असेस्मेंट में निर्धारित मानको के आधार पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने पर इसका राष्ट्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगाI बनगुंवा उपकेंद्र का मूल्यांकन अपर निदेशक झाँसी मण्डल द्वारा गठित की गई टीम द्वारा किया गया जिसमें डॉ राजेश पटेल – मंडलीय परामर्शदाता क्यूए, डॉ अरुण कुमार जनपदीय परामर्शदाता क्यूए जनपद जालौन शामिल थे।

सीएमओ ने बताया कि उपकेंद्र के मूल्यांकन में मुख्य रूप से सर्विस प्रोविजन, पेशेंट राइट्स, इनपुट्स, सहयोगी सेवाओं, क्लिनिकल सेवाएं,संक्रमण नियंत्रण, क्वालिटी प्रबंधन, एवं आउटकम बिन्दुओं पर राज्य स्तरीय टीम ने मूल्यांकन किया। मंडल में प्रथम उपकेंद्र सर्टिफ़ायड होना जनपद के लिए गौरव का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *